सीसीटीवी की निगरानी में आज होगी 70वीं बीपीएससी प्रतियोगिता परीक्षा
10 हजार 560 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल, 11 बजे तक मिलेगी इंट्री
खगड़िया अनुमंडल में 14 तथा गोगरी में बनाए गए 10 परीक्षा केंद्र……….10 हजार 560 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल, 11 बजे तक मिलेगी इंट्रीखगड़िया. 70वीं बीपीएससी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर दोनों अनुमंडलों में बनाए गए 24 परीक्षा केंद्रों पर आज सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा आयोजित होगी. सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी है. परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी सहित केंद्राधीक्षक, केंद्र प्रेक्षक, स्टेटिक दंडाधिकारी, गश्ती दल दंडाधिकारी, उड़न दस्ता दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति पहले ही कर दी गई है. इधर प्रभारी डीएम अभिषेक पलासिया ने परीक्षा को लेकर प्रतिनियुक्त किये गए सभी पदाधिकारियों को शुक्रवार यानि परीक्षा के दिन स-समय अपने कर्तव्य स्थल पर पहुंचने को कहा है. बता दें कि 70 वीं बीपीएससी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में 10 हजार 560 परीक्षार्थी भाग लेंगे. खगड़िया अनुमंडल में 14 परीक्षा केंद्र क्रमशः जेएनकेटी विद्यालय, संत जेवियर्स हाई स्कूल, एसआर इंटर स्कूल, मध्य विद्यालय हाजीपुर उत्तर, बापू मध्य विद्यालय बलुआही, कोशी कॉलेज, महिला कॉलेज, राजमाता माधुरी देवी टीचर्स ट्रेनिंग स्कूल, बीएड टीचर्स ट्रेनिंग स्कूल, एसएल डीएवी बाजार शाखा, एसएल डीएवी राजेन्द्र नगर, रोज बड एकेडमी गौशाला रोड, आर्य कन्या इंटर विद्यालय तथा उत्क्रमित उच्च विद्यालय चन्द्रनगर रांको में 6 हजार 936 परीक्षार्थी भाग लेंगे. वहीं गोगरी अनुमंडल में बनाए गए 10 केंद्र क्रमशः भगवान उच्च विद्यालय गोगरी, एसपीएम उच्च विद्यालय महेशखूंट, राष्ट्रीय इंटर विद्यालय गोगरी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय मदारपुर गोगरी, मध्य विद्यालय मदारपुर, मध्य विद्यालय श्री शिरनियां, मध्य विद्यालय उसरी गोगरी, मध्य विद्यालय प्रखंड कॉलोनी गोगरी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय राटन तथा डीएवी पब्लिक स्कूल महेशखूंट में 3 हजार 624 परीक्षार्थी भाग लेंगे.
ट्रेफिक व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश
बीपीएससी परीक्षा में शामिल होने हजारों की संख्या में परीक्षार्थी शहर आएंगे. इस दौरान सड़कों पर भीड़ अत्यधिक बढ़ जाएगी. परीक्षार्थियों की भीड़ के कारण सड़कों पर आवागमन प्रभावित होने की संभावना है. प्रभारी डीएम अभिषेक पलासिया ने शुक्रवार को शहर में ट्रेफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने को लेकर एसडीओ को निर्देश जारी किये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है