भूकंप सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन

भूकंप सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन फोटो 10 मेंकैप्सन- उपस्थित संस्था के सदस्य प्रतिनिधि, मानसीनशा मुक्त भारत के बैनर तले शनिवार को गरीब दास एकेडमी में भूपंक सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम आयोजित की गयी. विद्यालय के बच्चों ने भाग लेकर अपने विचार व्यक्त किया. संस्था के संस्थापक प्रेम कुमार यशवंत ने विचार गोष्टी के माध्यम से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 8:59 PM

भूकंप सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन फोटो 10 मेंकैप्सन- उपस्थित संस्था के सदस्य प्रतिनिधि, मानसीनशा मुक्त भारत के बैनर तले शनिवार को गरीब दास एकेडमी में भूपंक सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम आयोजित की गयी. विद्यालय के बच्चों ने भाग लेकर अपने विचार व्यक्त किया. संस्था के संस्थापक प्रेम कुमार यशवंत ने विचार गोष्टी के माध्यम से भूपंक के समय ऐतिहात बरतने के लिए कई उपाय छात्रों को बताया. उन्होंने कहा कि भूकंप के समय सावधानी ही अहम उपाय है. कभी भी आप घबराये नही.पर्यावरण में हो बदलाव को लेकर आपाद जैसी समस्या उत्पन्न होती है. पर्यावरण को बचाने के लिए एक पौधा अवश्य लगाये.अपने अपने अभिभावक को भी भूपंक के समय सावधानी बरतने के उपाय बताएं. उन्होंने शराब से होने वाली दुष्प्रभाव के बारे में बताया. इस दौरान छात्रों ने बारी बारी से सुझाव भी रखा. सेवानिवृत शिक्षक रामविनय प्रसाद यादव की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित की गयी. मौके पर समाजसेवी हीरानंद सिंह, शिक्षक देवशरण यादव, सिकंदर यादव, इन्द्र शेखर पंडित, अंबुज पोद्यार, रमेश कुमार, अरविंद कुमार, श्यामदेव यादव, निभा देवी, बबीता कुमारी, कुमारी अर्चना, मो सुलेमान सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version