मुजफ्फरगंज में गोलीबारी, तनाव

हवेली खड़गपुर : खड़गपुर थाना क्षेत्र के मुजफ्फरगंज गांव में रविवार को जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष द्वारा गोलीबारी की गयी. घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ वसीम अहमद, डीएसपी सुरेंद्र कुमार सहित पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 4:52 AM

हवेली खड़गपुर : खड़गपुर थाना क्षेत्र के मुजफ्फरगंज गांव में रविवार को जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष द्वारा गोलीबारी की गयी. घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ वसीम अहमद, डीएसपी सुरेंद्र कुमार सहित पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन गांव में तनाव व्याप्त है.

डीएसपी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि भागवत पाठक और उसके भाइयों के नाम एक जमीन है. इसमें से एक भाई ने कुंदन मंडल के पास चार डिसमिल जमीन बेच दी, जिसका केवाला उसने कराया. जबकि, दूसरे भाई से मो शाहबुद्दीन ने 16 डिसमिल जमीन का एग्रीमेंट कराया था, जबकि पाठक भाइयों में बंटवारा नहीं हुआ था.
डीएसपी ने बताया कि शाहबुद्दीन ने मारपीट की बात कही है, लेकिन वे लिखित देने को तैयार नहीं हैं. मामले की छानबीन की जा रही है. इधर बताया जा रहा है कि कुंदन मंडल व शाहबुद्दीन के बीच विवाद हुआ, जिस पर कुंदन मंडल ने शाहबुद्दीन के साथ मारपीट और गोलीबारी की. इसमें वह बाल-बाल बच गया. गोलीबारी के बाद गांव में तनाव व्याप्त हो गया.

Next Article

Exit mobile version