बायपास में लगा गंदगी का अंबार, चलना मुहाल
बायपास में लगा गंदगी का अंबार, चलना मुहाल प्रतिनिधि, गोगरीक्षेत्र के जमालपुर बायपास की स्थिति बिड़ती ही जा रही है. उक्त सड़क पर एक बार फिर से गंदगी का अंबार लगता जा रहा है. जिससे लोगों को परेशानी हो रही है. वहीं नगर पंचायत साफ-सफाई को लेकर उदासीन नजर आ रहा है. उक्त बायपास सड़क […]
बायपास में लगा गंदगी का अंबार, चलना मुहाल प्रतिनिधि, गोगरीक्षेत्र के जमालपुर बायपास की स्थिति बिड़ती ही जा रही है. उक्त सड़क पर एक बार फिर से गंदगी का अंबार लगता जा रहा है. जिससे लोगों को परेशानी हो रही है. वहीं नगर पंचायत साफ-सफाई को लेकर उदासीन नजर आ रहा है. उक्त बायपास सड़क पर भगवान उच्च विद्यालय से लेकर टॉवर चैक तक सड़क व आस पास उड़ते धूल व कचरे से लोगों को काफी परेशनियों का सामना करना पड़ता है. बदबू से बचने के लिए लोगों को नाक पर रुमाल रखना मजबूरी बन जाती है. बताते चलें कि जनवरी में सामाजिक कार्यकर्ता बाबू लाल शौर्य के नेतृत्व में युवा किसान मजदूर संगठन द्वारा सफाई अभियान चलाये जाने के बाद सजग हुए प्रशासन ने तत्काल सफाई अभियान चला कर उक्त सड़क व आसपास के जगहों की सफाई कराई थी. उसके बाद पुन: सुस्त पड़ गया. जबकि उक्त बायपास में स्थित गांधी चौक का उपयोग बस स्टैंड के रूप में हो रहा है. जिस कारण लोगों की भीड़ लगी रहती है. स्थानीय लोगों के अनुसार बायपास सड़क महत्वपूर्ण सड़क है. इसके बावजूद नगर पंचायत प्रशासन द्वारा न तो सफाई न ही रोशनी व पेयजल की ही व्यवस्था की गयी है. इधर नपं अध्यक्ष रंजीता कुमारी निषाद के अनुसार बायपास में सड़क की सफाई होती है. उक्त स्थल पर आसपास गड्ढा होने तथा लोगों द्वारा कचड़ा फेंके जाने के कारण सड़क पर भी गंदगी फैलती है.