पंचायत स्तर पर खोला जाये क्रय केंद्र
पंचायत स्तर पर खोला जाये क्रय केंद्रकिसान सभा का दो दिवसीय सम्मेलनफोटो है 10 व 11 मेंकैप्सन- संबोधित करते वक्ता व उपस्थित कार्यकर्ता प्रतिनिधि, खगड़ियाअखिल भारतीय किसान सभा का छठा सम्मेलन सोमवार को रहीमपुर मध्य विद्यालय स्वामी सहजानंद सरस्वती नगर में हुई. सम्मेलन के दौरान सीपीआइ के पूर्व महासचिव मजदूर नेता एबी वर्द्धन, किसान सभा […]
पंचायत स्तर पर खोला जाये क्रय केंद्रकिसान सभा का दो दिवसीय सम्मेलनफोटो है 10 व 11 मेंकैप्सन- संबोधित करते वक्ता व उपस्थित कार्यकर्ता प्रतिनिधि, खगड़ियाअखिल भारतीय किसान सभा का छठा सम्मेलन सोमवार को रहीमपुर मध्य विद्यालय स्वामी सहजानंद सरस्वती नगर में हुई. सम्मेलन के दौरान सीपीआइ के पूर्व महासचिव मजदूर नेता एबी वर्द्धन, किसान सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सीके चंद्रप्पन, बिहार राज्य किसान सभा के पूर्व महासचिव त्रिवेणी शर्मा व पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि दी गयी. सम्मेलन सत्र का उद्घाटन किसान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व विधायक सत्य नारायण सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई में किसान सभा की अहम भूमिका रही. बिहार सहित अन्य राज्यों में किसानों में अंग्रेजी हुकूमत, देसी राजा रजवाड़े एवं जमींदारों के आर्थिक दोहन के खिलाफ संगठित होकर आंदोलन किया था. उन्होंने कहा कि किसानों को सस्ते दर पर खाद बीज एवं कृषि ऋण दिया जाये. धान के लिए पंचायत स्तर पर बड़े पैमाने पर सरकारी क्रय केंद्र खोला जाये. पंचायत स्तर पर दुग्ध शितक केंद्र की स्थापना की जाये. पांच लीटर दूध पर सब्सिडी दिया जाये. 60 वर्ष के सभी किसानों को 3 हजार रुपया मासिक पेंशन देने पर बल दिया गया. सम्मेलन को बिहार राज्य किसान सभा के कार्यकारिणी महासचिव अशोक प्रसाद सिंह, बिहार राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रभा शंकर सिंह, जिला मंत्री प्रभाकर प्रसाद सिंह, स्वागत समिति के अध्यक्ष प्रभा शंकर चौधरी ने संबोधित किया. अगले सत्र के लिए 25 सदस्यीय जिला परिषद का चयन किया गया. नव गठित जिला परिषद की बैठक गुणेश्वर प्रसाद की अध्यक्षता में हुई.