खगड़िया में मिनी गन फैक्टरी का उद्भेदन

खगड़िया में मिनी गन फैक्टरी का उद्भेदन मौके से तीन को पुलिस ने किया गिरफ्ताररहीमपुर पंचायत के जंगली टोला के मथार दियारा में चल रहा था अवैध कारोबारफोटो है 14 मेंकैप्सन- बरामद हथियार के साथ पुलिस गिरफ्त में अपराधी प्रतिनिधि, खगड़ियामुफस्सिल थाना पुलिस ने सोमवार को रहीमपुर पंचायत के जंगली टोला के मथार दियारा में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 10:09 PM

खगड़िया में मिनी गन फैक्टरी का उद्भेदन मौके से तीन को पुलिस ने किया गिरफ्ताररहीमपुर पंचायत के जंगली टोला के मथार दियारा में चल रहा था अवैध कारोबारफोटो है 14 मेंकैप्सन- बरामद हथियार के साथ पुलिस गिरफ्त में अपराधी प्रतिनिधि, खगड़ियामुफस्सिल थाना पुलिस ने सोमवार को रहीमपुर पंचायत के जंगली टोला के मथार दियारा में मिनी गन फैक्टरी का उद्भेदन किया. मौके से पुलिस ने हथियार निर्माण में उपयोग होने वाली सामग्री, अर्द्ध निर्मित दर्जनों कट्टा, निर्मित देशी पिस्तौल बरामद किया. पुलिस ने माैके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में एसपी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त दियारा में कुछ लोग हथियार निर्माण के कार्य में लगे हुए हैं. इसी सूचना पर मुफस्सिल थाना प्रभारी आशीष कुमार को पूरी टीम के साथ उक्त बहियार में छापेमारी के लिए भेजा गया. मौके से पुलिस को एक देसी पिस्तौल, दर्जनों अर्ध निर्मित कट्टा समेत लेंथ मशीन, कई खोखे बरामद किये गये. पुलिस ने इस मामले में जंगली टोला के छेदी यादव, उदय मंडल, वकील यादव को मौके से गिरफ्तार किया. एसपी ने कहा कि इस अभियान में शामिल सभी अधिकारियों को पुरस्कृत किया जायेगा. इधर थानाध्यक्ष ने बताया कि 20 अर्द्ध निर्मित कट्टा, ड्रील मशीन, बेस मशीन, छेनी, फायरिंग पिन, स्प्रिंग, रेती आदि बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि इस दौरान एक आरोपी भागने में सफल रहा.

Next Article

Exit mobile version