गणतंत्र दिवस को ले बढ़ी चौकसी
खगड़िया : गणतंत्र दिवस को लेकर शनिवार को स्थानीय जंकशन से गुजरने वाली ट्रेनों की सघन जांच की जा रही है. रेलवे सुरक्षा विशेष बल द्वारा स्थानीय जंकशन पर से यात्रा करने वाले रेल यात्रियों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है. खगड़िया से गुजरने वाली 55553 अप सवारी गाड़ी , अवध-असम एक्सप्रेस 5609, […]
खगड़िया : गणतंत्र दिवस को लेकर शनिवार को स्थानीय जंकशन से गुजरने वाली ट्रेनों की सघन जांच की जा रही है. रेलवे सुरक्षा विशेष बल द्वारा स्थानीय जंकशन पर से यात्रा करने वाले रेल यात्रियों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है. खगड़िया से गुजरने वाली 55553 अप सवारी गाड़ी , अवध-असम एक्सप्रेस 5609, 25023 अप सहित दर्जनों ट्रेनों की जांच की गयी.
आरपीएफ निरीक्षक प्रेम शंकर शर्मा के निर्देश पर एएसआइ अजय प्रसाद , विनय कुमार पासवान, आनंद कुमार सहित दर्जनों आरक्षियों ने रेल यात्रियों के सामान की जांच की. एएसआइ अजय ने बताया कि गणतंत्र दिवस को लेकर यह अभियान चलाया जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि पूरे भारत में 14 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार होने के बाद रेल तथा सड़क पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. शहर की सड़कों पर भी सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को चौक-चौराहों पर नियमित वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया है.