सीबीएस डाकघर मानसी का उद्घाटन

28 फरवरी तक सभी डाकघर को सीबीएस से जोड़ दिया जायेगा मानसी : बेगूसराय प्रमंडल अंतर्गत मानसी उप डाकघर को सोमवार को सीबीएस से जोड़ा गया. सहायक डाक अधीक्षक खगड़िया पूर्वी के नीरज कुमार चौधरी, प्रमंडलीय सिस्टम मैनेजर मनीष कुमार, उप डाकपाल चन्द्रदेव राम, डाक सहायक सह सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर विद्यानंद विधार्थी के संयुक्त रूप से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2016 4:09 AM

28 फरवरी तक सभी डाकघर को सीबीएस से जोड़ दिया जायेगा

मानसी : बेगूसराय प्रमंडल अंतर्गत मानसी उप डाकघर को सोमवार को सीबीएस से जोड़ा गया. सहायक डाक अधीक्षक खगड़िया पूर्वी के नीरज कुमार चौधरी, प्रमंडलीय सिस्टम मैनेजर मनीष कुमार, उप डाकपाल चन्द्रदेव राम, डाक सहायक सह सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर विद्यानंद विधार्थी के संयुक्त रूप से फीता काटकर सीबीएस का उद्घाटन किया. सीबीएस से जुड़ने के बाद केक काटा गया. उपस्थित कर्मियों को उद्घाटन के उपरांत केक बांटा गया.
सीबीएस से जुड़ने के बाद बेगूसराय प्रमंडल अंतर्गत 10 वां डाकघर मानसी सीबीएस हुआ. सीबीएस को लेकर डाक सहायक विद्यानंद विद्यार्थी के प्रयास से सीबीएस सफल हो गया. प्रमंडलीय सिस्टम मैनेजर मनीष कुमार ने बताया कि बेगूसराय अंतर्गत सभी उप डाकघर को सीबीएस से
जोड़ा जायेगा.
सीबीएस को लेकर युद्ध स्तर पर कार्य को पूरा किया जा रहा है. मानसी के बाद महेशखूंट, साहेबपुर कमाल और गड़हरा को सीबीएस से जोड़ा जायेगा. 28 फरवरी तक सभी डाकघर को सीबीएस से जोड़ दिया जायेगा. जिससे कि सभी कार्य कोर बैंकिग के माध्यम से होगा. मौके पर सेवानिवृत उप डाकपाल राकेश रमण दयाल, पोस्टमैन राजकिशोर साह, ग्रामीण डाक सेवक सुधाकांत मिश्रा, सिकंदर यादव, राकेश कुमार, अब्दुल हादी, राम उदय यादव, महबूब अली कैसर, राजनंदन सिंह, अवनीश कुमार, दिग्विजय कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version