मतदान करने को दिलायी शपथ
खगड़िया : टाउन हॉल में सोमवार को छठवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारीसाकेत कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. डीएम ने कहा कि जाति, धर्म, मजहब, वर्ग, भाषा इत्यादि से परे उठ कर अपने मतों का प्रयोग करें, ताकि लोकतंत्र की जड़ और अधिक मजबूत हो. कार्यक्रम के मौके […]
खगड़िया : टाउन हॉल में सोमवार को छठवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारीसाकेत कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. डीएम ने कहा कि जाति, धर्म, मजहब, वर्ग, भाषा इत्यादि से परे उठ कर अपने मतों का प्रयोग करें, ताकि लोकतंत्र की जड़ और अधिक मजबूत हो.
कार्यक्रम के मौके पर डीएम ने उपस्थित लोगों को प्रलोभन से दूर रहकर मतदान करने को लेकर शपथ भी दिलायी. उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों का नाम मतदाता सूची में शामिल करने हेतु जिला प्रशासन निरंतर प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम पूरे जिले में मनाया जा रहा है. कार्यक्रम में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनधियों ने भी विचार रखे.
मतदाता सूची में अवश्य जुड़वायें नाम
अपर समाहर्ता मुनिलाल जमादार ने कहा कि अधिक से अधिक युवा वर्ग का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए आवश्यक प्रक्रिया पूरी की जा रही है. वहीं उपविकास आयुक्त एबी अंसारी ने अपने संबोधन में मत का प्रयोग करने की बातें कही.
मतदान कर मजबूत लोकतंत्र बनाएं
जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी ने युवाओं को मतदान में हिस्सा लेकर एक मजबूत लोकतंत्र बनाने की अपील की. कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन आयुक्त निर्वाचन आयोग भारत सरकार के वीडियो क्लिपिंग भी दिखायी गयी. कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी शिव कुमार शैव, सिविल सर्जन, वरीय उपसमाहर्ता सियाराम सिंह, संजीव चौधरी, मुकेश कुमार सिन्हा, जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ ब्रज किशोर सिंह, सचिव साक्षरता, उत्पाद अधीक्षक, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह समेत अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.
छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली
पसराहा प्रतिनिधि के अनुसार, परबत्ता प्रखंड के पिपड़ा लतीफ पंचायत के मध्य मकतब इसलामपुर के छात्रा द्वारा मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई. रैली विद्यालय प्रांगण से आलम बजार चौक होते हुए थाना चौक तक भ्रमण किया. मौके पर विद्यालय प्रधान रियाज उद्दीन समेत सभी शिक्षक मौजुद थे.
बेलदौर प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड मुख्यालय मे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शिक्षण संस्थान, बाल विकास परियोजना कार्यालय, पीएचसी आदि में कई तरह के मतदाता जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया. मुख्य रुप से आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 101 पर सेविका, सहायिकाओं की बैठक आयोजित की गयी .
जिसमें सीडीपीओ श्वेता कुमारी ने मतदाता दिवस के आयोजन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिवस विगत छह वर्षों से मनाया जा रहा है.
इसके पीछे मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को जागरुक कर अपने मताधिकार का प्रयोग के लिए प्रेरित करना है. मतदाताओं को मतदान के दिन बिना भय के साथ लोगों को मतदान करने प्रेरित करना है.वहीं कन्या मिडिल स्कूल बेलदौर के द्वारा सुबह में प्रभातफेरी निकाली गई.