Loading election data...

खगड़िया में दर्दनाक हादसा, मिट्टी में दबकर 4 बच्चों की मौत

खगड़िया : जिले के अलौली थाना के केड़ाखेड़ा गांव में मिट्टी धंसने से चार बच्चों की मौत हो गयी है. जानकारी के मुताबिक यह बच्चे घटनास्थल के पास ही खेल रहे थे. आधा दर्जन से ज्यादा बच्चों को गंभीर हालत में स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. स्थानीय लोगों द्वारा दी गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2016 5:54 PM

खगड़िया : जिले के अलौली थाना के केड़ाखेड़ा गांव में मिट्टी धंसने से चार बच्चों की मौत हो गयी है. जानकारी के मुताबिक यह बच्चे घटनास्थल के पास ही खेल रहे थे. आधा दर्जन से ज्यादा बच्चों को गंभीर हालत में स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. स्थानीय लोगों द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक गांव में ट्रैक्टर से खुदाई चल रही थी जहां गांव के ही बच्चे झुंड बनाकर आपस में खेल रहे थे. खेलते-खेलते बच्चों का झुंड खुदाई वाली जगह पर पहुंच गया. उसके बाद यह हादसा हुआ.

खगड़िया के अलौली की घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी दुःख व्यक्त किया है और अधिकारियों को पीड़ित बच्चों और परिजनों को सहायता मुहैया कराने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि पीड़ित परिवार को सरकार पूरी सहायत प्रदान करेगी. वहीं दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी साकेत कुमार और पुलिस अधीक्षक भी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं और वहां का जायजा ले रहे हैं. अधिकारी घटना के बारे में पूरी छानबीन करने के बाद ही कुछ और जानकारी दे पायेंगे.

Next Article

Exit mobile version