गांव में सभी की आंखें थीं नम
मौके पर ही चार लड़कियों ने दम तोड़ा, पांच घायलों का इलाज जारी मौत के बाद परिजनों की चीत्कार से माहौल गमगीन, हर आंख हुई नम पीड़ित परिजनों को मिला चार-चार लाख रुपये के मुआवजा का चेक अलौली थाना क्षेत्र चेराखेरा गांव में हुई दर्दनाक घटना के बाद परिजन बदहवास अलौली : चेराखेरा गांव की […]
मौके पर ही चार लड़कियों ने दम तोड़ा, पांच घायलों का इलाज जारी
मौत के बाद परिजनों की चीत्कार से माहौल गमगीन, हर आंख हुई नम
पीड़ित परिजनों को मिला चार-चार लाख रुपये के मुआवजा का चेक
अलौली थाना क्षेत्र चेराखेरा गांव में हुई दर्दनाक घटना के बाद परिजन बदहवास
अलौली : चेराखेरा गांव की नौ किशोरी व महिलाओं को क्या पता था कि घर को संवारने की चाहत उनकी जान ले लेगी. घर की पुताई के लिए मिट्टी लाने गयी सभी धंसना गिरने से मिट्टी के नीचे दब गयी. इससे मौके पर ही चार ने दम तोड़ दिया. पांच अन्य घायल हो गयी. गुरुवार को हुई दर्दनाक घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया.
हर ओर चीख-चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया था. हालांकि जिला प्रशासन ने तत्काल ही पीड़ित परिजनों को चार-चार रुपये मुआवजा देकर मरहम लगाने की कोशिश की है, लेकिन दर्दनाक हादसे ने उन परिवारों की जिंदगी में ऐसा घाव दे दिया, जो शायद ही भर पाये. घटना की सूचना मिलते ही डीएम साकेत कुमार व एसपी अनिल कुमार सिंह ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया.
मिली जानकारी अनुसार चेराखेरा गांव से सभी चमरखल्ला बहियार में परती जमीन से सभी मिट्टी निकाल रही थी.
इसी दौरान धंसना गिरने से वे उसकी चपेट में आ गयी. मौके पर ही चार ने दम तोड़ दिया. पांच अन्य जख्मी हो गयी. घायल निभा कुमारी की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया.