कपड़ा व्यवसायियों ने बेची चाय व लिट्टी

खगड़िया : बिहार सरकार द्वारा कपड़ा बिक्री पर पांच प्रतिशत कर लगाये जाने के विरोध में चैंबर ऑफ वर्क्स टैक्सटाइल के बैनर तले कपड़ा व्यवसायियों ने दूसरे दिन शनिवार को भी अपने प्रतिष्ठान बंद रखे. टैक्स वृद्धि के विरोध में व्यवसायियों ने शहर के विभिन्न मार्गों में घूम-घूम कर प्रदर्शन किया. इसके साथ ही स्टेशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2016 4:55 AM

खगड़िया : बिहार सरकार द्वारा कपड़ा बिक्री पर पांच प्रतिशत कर लगाये जाने के विरोध में चैंबर ऑफ वर्क्स टैक्सटाइल के बैनर तले कपड़ा व्यवसायियों ने दूसरे दिन शनिवार को भी अपने प्रतिष्ठान बंद रखे.

टैक्स वृद्धि के विरोध में व्यवसायियों ने शहर के विभिन्न मार्गों में घूम-घूम कर प्रदर्शन किया. इसके साथ ही स्टेशन के समीप चाय व लिट्टी बेच कर अपना विरोध जताया. प्रदर्शन कर रहे व्यवसायियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. जुलूस में खगडि़या वस्त्र व्यवसायी संघ के अध्यक्ष सुधीर कुमार, सचिव किरण कुमार, युवा व्यवसायी प्रदीप कुमार, दीप केजरीवाल, पप्पू केजरीवाल, गोपाल फोगला, सुनील लेहरी, शंभु अग्रवाल सहित दर्जनों लोग शामिल थे.

इस दौरान जिले की कपड़े की दुकानें बंद रही. इससे कपड़ा की खरीदारी करने आये लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. प्रदर्शन कर रहे व्यवसायियों ने बताया कि कपड़ा पर टैक्स लागू कर बिहार के कपड़ा व्यवसायियों के साथ नाइंसाफी की है. अशोक चौधरी, गगन कुमार, पप्पू कुमार, सुनील लहेरी, मनोज गुजरवासिया, दीपक केजरीवाल, जय प्रकाश जैन, विकास, गुड्डू अग्रवाल सहित सैकड़ों व्यवसायियों ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया.

नहीं दिखा असर: बेलदौर. बिहार कपड़ा व्यवसाय संघ के आह्वान पर शुक्रवार से तीन दिनों तक कपड़ा दुकानों के बंद करने की अपील की गयी थी. इसका कोई असर स्थानीय कपड़ा दुकानों पर नहीं पड़ा. शुक्रवार को आम दिनों की तरह बाजार के सभी कपड़ा दुकान खुले रहे. कई कपड़ा व्यवसायियों ने इस बंद की खबर से अनभिज्ञता जतायी.

Next Article

Exit mobile version