अश्लील गाना बजाया, तो खैर नहीं
शांतिपूर्ण सरस्वती पूजा संपन्न कराने को लेकर प्रशासन ने कसी कमर प्रतिमा स्थापित करने के लिए संबंधित क्षेत्र के थानाध्यक्ष पूजा समिति व आम लोगों को जारी करेंगे लाइसेंस गोगरी : सरस्वती पूजा पर मनचले और हुड़दंगबाजों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. अनुमंडल क्षेत्र में समारोह पूर्वक व […]
शांतिपूर्ण सरस्वती पूजा संपन्न कराने को लेकर प्रशासन ने कसी कमर
प्रतिमा स्थापित करने के लिए संबंधित क्षेत्र के थानाध्यक्ष पूजा समिति व आम लोगों को जारी करेंगे लाइसेंस
गोगरी : सरस्वती पूजा पर मनचले और हुड़दंगबाजों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. अनुमंडल क्षेत्र में समारोह पूर्वक व निजी स्तर पर प्रतिमा स्थापित कर सरस्वती पूजा करने के लिए पुलिस ने लाइसेंस जारी करने का फैसला लिया है. डीएसपी राजन कुमार सिन्हा ने पूजा के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य कर दिया गया है.
उन्होंने कहा कि बिना लाइसेंस के समारोह पूर्वक व निजी स्तर पर पूजा करनेवाले लोगों पर कार्रवाई की जायेगी. डीएसपी ने बताया कि इसके लिए अनुमंडल के सभी थानाध्यक्ष और ओपीध्यक्ष को दिशा निर्देश दिया गया है.
डीएसपी ने बताया कि प्रतिमा स्थापित करने के लिए संबंधित क्षेत्र के थानाध्यक्ष पूजा समिति व लोगों को लाइसेंस जारी करेंगे. लाइसेंस जारी होने के बाद समिति द्वारा अंकित नियम का पालन करना अनिवार्य है. जबकि पूजा के दौरान असामाजिक तत्व व हुड़दंगियों पर नजर रखने का भी निर्देश सभी थानाध्यक्षों को दिया गया है. ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो.
डीजे बजाने के िलए लाइसेंस अनिवार्य
डीएसपी ने बताया कि डीजे बजाने के लिए भी लाइसेंस लेना अनिवार्य कर दिया गया है. साथ ही डीजे पर अश्लील गाने बजाने पर कार्रवाई की जायेगी.