चुनाव आते ही पंचायत के खाते से गायब हो रही राशि

खगड़िया : जिले में एक माह में पंचायत चुनाव का बिगुल बज जायेगा. ऐसे में कई पंचायत में योजनाओं की पोटली खोली जा रही है और इसके लिए पंचायत के खाते से राशि निकाल कर पंचायत सचिव अपने खाते में रख रहे हैं. जिले के 129 पंचायतों में अभी योजनाओं की बाढ़ सी आ गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2016 1:21 AM

खगड़िया : जिले में एक माह में पंचायत चुनाव का बिगुल बज जायेगा. ऐसे में कई पंचायत में योजनाओं की पोटली खोली जा रही है और इसके लिए पंचायत के खाते से राशि निकाल कर पंचायत सचिव अपने खाते में रख रहे हैं. जिले के 129 पंचायतों में अभी योजनाओं की बाढ़ सी आ गयी है. बताया जाता है कि रात में योजना लिखी जाती है

और सुबह तक उस योजना को प्रशासनिक स्वीकृति, तकनीकी स्वीकृति के बाद सुबह काम शुरू भी कर दिया जाता है. बताया जाता है कि अभी की स्थिति को देखते हुए पंचायत सचिव ने पंचायत के खाते से राशि की निकासी कर ली है और उसे अपने खाते में रख लिया है. लोगों का कहना है कि अगर प्रखंड के वरीय प्रभारी इस बात की जांच करें, तो पूरे मामले में बड़ा खुलासा हो सकता है.

पंचायत में किसी भी योजना का चयन आमसभा में किया जाता है. आम सभा में जिस योजना पर काम के लिए सभी ग्रामीण एकजुट होकर ध्वनि मत से पारित करते हैं. उसी योजना पर काम शुरू किया जाता है. पर, यहां बगैर आम सभा में योजना पारित किये हुए काम शुरू किया जा रहा है.
कहते हैं डीडीसी
इधर, डीडीसी अब्दुल बहाव अंसारी ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच वे स्वयं करेंगे. योजना पर काम होने से पहले अगर किसी भी पंचायत के खाते से राशि की निकासी की गयी होगी, तो पंचायत सचिव पर कार्रवाई की जायेगी. डीडीसी ने बताया कि अभी के समय में किये जा रहे प्रत्येक कार्य की गुणवत्ता की जांच भी की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version