ठंड बढ़ते ही एसडीओ ने किया कंबल वितरित
गोगरी : स्थानीय अनुमंडल कार्यालय के परिसर में सोमवार को नगर पंचायत और गोगरी अनुमंडल प्रशासन के द्वारा गरीब लोगों के बीच लगभग एक सौ कंबल का वितरण किया. वितरण कार्य गोगरी अनुमंडल के एसडीओ संतोष कुमार और नगर पंचायत गोगरी के वार्ड 7 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि नरेश कुमार सुमन ने की .वितरण कार्य […]
गोगरी : स्थानीय अनुमंडल कार्यालय के परिसर में सोमवार को नगर पंचायत और गोगरी अनुमंडल प्रशासन के द्वारा गरीब लोगों के बीच लगभग एक सौ कंबल का वितरण किया. वितरण कार्य गोगरी अनुमंडल के एसडीओ संतोष कुमार और नगर पंचायत गोगरी के वार्ड 7 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि नरेश कुमार सुमन ने की .वितरण कार्य में गोगरी सीओ चन्दन कुमार और अन्य वार्ड सदस्य ने हिस्सा लिया. एसडीओ ने कहा कि इन लोगों के बीच पिछले पंद्रह दिनों से कंबल वितरण किया जा रहा है.
कंबल वितरण में अनुमंडल के सभी नगर पंचायत के अंतर्गत गरीब ग्रामीणों का चयन कर उनके बीच कंबल का वितरण किया गया है. उन्होंने कहा कि अनुमंडल प्रशासन हमेशा ग्रामीणों से संपर्क एवं पुलिस-पब्लिक के बीच मैत्री संबंध हो इसके लिए पुलिस के द्वारा विभिन्न तरह का कार्यक्रम किया जाता है