धड़ल्ले से हो रही जन्म से पहले बच्चे की पहचान

जिले में मात्र 15 अल्ट्रासाउंड केंद्र है निबंधित धड़ल्ले से हो रही है जन्म से पहले बच्चे की पहचान अवैध अल्ट्रासाउंड केंद्र के संचालक हो रहे मालामाल कमीशन के फैर में हो रहा है मरीजों का आर्थिक दोहन विभाग कार्रवाई करने में अक्षम खगड़िया : जिले में धड़ल्ले से बिना निबंधन का दर्जनों अल्ट्रासाउंड चल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2016 4:31 AM

जिले में मात्र 15 अल्ट्रासाउंड केंद्र है निबंधित

धड़ल्ले से हो रही है जन्म से पहले बच्चे की पहचान
अवैध अल्ट्रासाउंड केंद्र के संचालक हो रहे मालामाल
कमीशन के फैर में हो रहा है मरीजों का आर्थिक दोहन
विभाग कार्रवाई करने में अक्षम
खगड़िया : जिले में धड़ल्ले से बिना निबंधन का दर्जनों अल्ट्रासाउंड चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग नकेल कसने में अक्षम साबित हो रहा है. नियम को ताक पर रख कर अल्ट्रासाउंड चलाने वाले संचालक मरीजों से आर्थिक दोहन कर रहे हैं. अत्यधिक कमीशन के फेर में कुछ चिकित्सक मरीज को जांच के लिए भी भेज रहे है. यहीं कारण है कि अल्ट्रासाउंड संचालक मालामाल हो रहे है. और रोगी जेवर बंधक रख कर राशि चुका रहे है.
उल्लेखनीय है कि जिले में मात्र 15 अल्ट्रासाउंड विभाग द्वारा निबंधित करा कर मरीजों का जांच किया जा रहा है. लेकिन दर्जनों अल्ट्रासाउंड का संचालन कमीशन के एवज में चल रहा है. मजे की बात तो यह है कि अल्ट्रासाउंड पर बोर्ड व बैनर लगाकर चिकित्सकों का नाम लिख दिया जाता है.लेकिन सच्चाई यह है कि अधिकांश अल्ट्रासाउंड केंद्र पर चिकित्सक के बदले अप्रशिक्षित कर्मी जांच करते रहते है .जबकि अल्ट्रासाउंड सिर्फ सोनोलॉजीस्ट, गेनोलॉजिस्ट , एमडी जैसे चिकित्सक का नाम अंकित कर अल्ट्रासाउंड संचालित किया जा रहा है

Next Article

Exit mobile version