जीएन बांध काटने पर नोटिस

अतिक्रमण नहीं हटाया तो होगी प्राथमिकी विभाग ने लिया संज्ञान परबत्ता : प्रखंड के सौढ उत्तर पंचायत अंतर्गत दुधेला गांव के निकट गोगरी नारायणपुर तटबंध को अवैध रूप से काटकर भवन निर्माण करने पर बाढ़ नियंत्रण विभाग ने संज्ञान लिया है. इसके लिए जिम्मेदार लोगों को नोटिस भेजा है. दुधैला गांव के लोगों ने इसको […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2016 4:08 AM

अतिक्रमण नहीं हटाया तो होगी प्राथमिकी

विभाग ने लिया संज्ञान
परबत्ता : प्रखंड के सौढ उत्तर पंचायत अंतर्गत दुधेला गांव के निकट गोगरी नारायणपुर तटबंध को अवैध रूप से काटकर भवन निर्माण करने पर बाढ़ नियंत्रण विभाग ने संज्ञान लिया है. इसके लिए जिम्मेदार लोगों को नोटिस भेजा है. दुधैला गांव के लोगों ने इसको लेकर बाढ़ नियंत्रण विभाग को आवेदन दिया था. इसके बाद विभाग ने कनीय अभियंता से इस मामले की जांच करायी तथा सत्य पाये जाने पर संबंधित व्यक्ति को नोटिस भेजा है.
बाढ़ नियंत्रण विभाग के अवर प्रमंडल पदाधिकारी ने पत्रांक 10 दिनांक 23 जनवरी 16 के द्वारा दुधेला निवासी मणिकांत रजक को नोटिस भेज कर कहा है कि उन्होंने जीएन तटबंध के 49 से 50 किलोमीटर के बीच सौ फीट तटबंध को काट कर क्षतिग्रस्त कर दिया है और वर्तमान में उस स्थान पर पक्का घर बनाया जा रहा है. नोटिस में कहा गया है कि तीन दिनों के अंदर इस अवैध निर्माण को समाप्त कर जीएन बांध के डावेल को पूर्व रूप में कर दें, अन्यथा आपके विरुद्ध अतिक्रमण वाद के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version