किशोरी से गैंगरेप, घायल किया
मामला मधवापुर पंचायत के दियारा का परबत्ता : प्रखंड के माधवपुर पंचायत अंतर्गत मुरादपुर गांव के निकट दियारा में बुधवार को एक नाबालिग लड़की के साथ गैंग रेप किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता 14 वर्षीया किशोरी बतायी जा रही है. दरिंदों ने बुधवार अपराह्न को दियारा में उस समय घटना को […]
मामला मधवापुर पंचायत के दियारा का
परबत्ता : प्रखंड के माधवपुर पंचायत अंतर्गत मुरादपुर गांव के निकट दियारा में बुधवार को एक नाबालिग लड़की के साथ गैंग रेप किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता 14 वर्षीया किशोरी बतायी जा रही है. दरिंदों ने बुधवार अपराह्न को दियारा में उस समय घटना को अंजाम दिया, जब पीड़िता अपने भाई के साथ खेत में काम करने गयी थी.
इस दौरान दो युवक उसे अकेला देख कर मकई के खेत में खींच ले गये तथा उसके साथ दुष्कर्म किया. बाद में शोरगुल होने पर दोनों युवक अपनी साइकिल छोड़ कर भाग गये. पीड़िता ने दोनों को पहचानने का दावा किया है. पीड़िता के पिता प्रदेश से बाहर मजदूरी करते हैं. मिली जानकारी के अनुसार घटना में पीड़िता को कचिया से घायल भी किया गया है. इधर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि इस मामले में आरोपी सिंटू सिंह व पल्टू सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.