सीओ के विरुद्ध न्यायालय ने लिया संज्ञान

26 अप्रैल तक न्यायालय मे उपस्थित होने का आदेश जारी खगड़िया : सदर सीओ नौशाद आलम के विरुद्ध दायर नालसी वाद संख्या 802सी /13 पर न्यायालय ने संज्ञान लिया है. सीओ सहित परिवाद पत्र में नामित पांच लोगों के विरुद्ध एसडीजीएम ने संज्ञान लेते हुए इन्हें नोटिस जारी करने का आदेश दिया है. इन सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2016 5:10 AM

26 अप्रैल तक न्यायालय मे उपस्थित होने का आदेश जारी

खगड़िया : सदर सीओ नौशाद आलम के विरुद्ध दायर नालसी वाद संख्या 802सी /13 पर न्यायालय ने संज्ञान लिया है. सीओ सहित परिवाद पत्र में नामित पांच लोगों के विरुद्ध एसडीजीएम ने संज्ञान लेते हुए इन्हें नोटिस जारी करने का आदेश दिया है. इन सभी पांचों आरोपियों के विरुद्ध आइपीसी की धारा 420 के तहत न्यायालय ने संज्ञान लिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक एसडीजीएम ने आगामी 20 अप्रैल तक सभी नामित आरोपियों को न्यायालय में उपस्थित होने के आदेश दिया है. गोगरी प्रखंड के शिरनियां निवासी जितेंद्र नाथ मिश्रा द्वारा दायर परिवाद पत्र के आलोक में न्यायालय ने संज्ञान लिया है श्री मिश्रा ने दायर परिवाद पत्र में कहा था कि शिरनियां मौजा अवस्थित कटघरा दियारा में उनकी जमीन पर गलत तरीके से इंदिरा आवास के लाभुक को योजना का लाभ दिया गया है. ज्ञात हो कि श्री आलम वर्ष 2013 में गोगरी प्रखंड में बीडीओ के पद पर पदस्थापित थे . लेकिन अब ये सदर सीओ बन गये है.

Next Article

Exit mobile version