राहत .92 पंचायत रोजगार सेवक फिर से बहाल तीन हुए बरखास्त

हड़ताल अवधि में बरखास्त किये गये थे जिले के 95 रोजगार सेवक पीओ की रिपोर्ट के आधार पर तीन पीआरएस पर थे गंभीर आरोप, गयी नौकरी खगड़िया : पंचायत रोजगार सेवकों के घर में फिर से खुशियां लौट आयी हैं. सरकार ने हड़ताल के कारण बरखास्त किये गये 95 रोजगार सेवकों में से 92 को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2016 4:45 AM

हड़ताल अवधि में बरखास्त किये गये थे जिले के 95 रोजगार सेवक

पीओ की रिपोर्ट के आधार पर तीन पीआरएस पर थे गंभीर आरोप, गयी नौकरी
खगड़िया : पंचायत रोजगार सेवकों के घर में फिर से खुशियां लौट आयी हैं. सरकार ने हड़ताल के कारण बरखास्त किये गये 95 रोजगार सेवकों में से 92 को फिर से बहाली का रास्ता साफ कर दिया है. ग्रामीण विकास विभाग के पत्र के आलोक में खगड़िया जिले के 92 पंचायत रोजगार सेवकों को फिर से बहाल कर लिया गया है. वहीं बेलदौर व चौथम के तीन पंचायत रोजगार सेवकों को बरखास्त कर दिया गया है.
बरखास्त होने वाले पीआरएस के खिलाफ कार्यक्रम पदाधिकारी ने रिपोर्ट की थी. डीडीसी श्री अंसारी ने बताया कि फिर से बहाल होने वाले पंचायत रोजगार सेवकों के कामकाज की समय-समय पर समीक्षा की जायेगी. इसमें खराब प्रदर्शन करने वालों को हटाने की कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version