विद्यार्थी परिषद ने निकाला धिक्कार मार्च

खगड़िया : जेएनयू परिसर में भारत विरोधी गतिविधि चलाये जाने के विरोध में गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने धिक्कार मार्च एवं तिरंगा रैली निकाल कर शहर का भ्रमण किया. रैली का नेतृत्व नवीन नेहरू ने किया. रैली स्थानीय कोसी कॉलेज से निकलकर नगर भ्रमण करते हुए राजेंद्र चौक पर सभा में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2016 5:19 AM

खगड़िया : जेएनयू परिसर में भारत विरोधी गतिविधि चलाये जाने के विरोध में गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने धिक्कार मार्च एवं तिरंगा रैली निकाल कर शहर का भ्रमण किया. रैली का नेतृत्व नवीन नेहरू ने किया. रैली स्थानीय कोसी कॉलेज से निकलकर नगर भ्रमण करते हुए राजेंद्र चौक पर सभा में तब्दील हो गयी.

सभा को संबोधित करते हुए परिषद के पूर्व प्रदेश मंत्री एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भरत सिंह जोशी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता बाबू लाल शौर्य ने कहा कि पाकिस्तान जिंदाबाद, कश्मीर मांगे आजादी, अफजल गुरु जिंदाबाद के नारे लगाना कहां की देश भक्ति है. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अंकित सिंह चंदेल एवं मनीष दूबे ने कहा कि भारत की अखंडता को हम टूटने नहीं देंगे. नगर अध्यक्ष प्रो योगेश चंद्र गुप्ता ,उपाध्यक्ष जीवेश सिंह
, पप्पू पांडेय, रमण चौहान ने कहा कि आज वामपंथियों का चेहरा बेनकाब हो गया है. मौके पर राकेश, नवीन राय, माधव कुमार, विजय कुमार, राहुल कुमार, गौरव कुमार, शिवम आनंद, कृष्णा भारद्वाज, राज कुमार, संजय कुमार, दीपक कुमार, अनुज कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version