एसडीओ की रिपोर्ट पर रद्द होगी परीक्षा : डीएम
प्रश्न पत्र लिक होने पर केंद्राधीक्षक पर होगी कार्रवाई खगड़िया : जिले के किसी भी परीक्षा केंद्र पर अगर इंटर अथवा मैट्रिक परीक्षा के दौरान कदाचार हुई तो उस परीक्षा केंद्र की परीक्षा को तत्काल रद्द कर दिया जायेगा . राज्य स्तर से जारी इसी आदेश के आलोक में डीएम साकेत कुमार ने भी इस […]
प्रश्न पत्र लिक होने पर केंद्राधीक्षक पर होगी कार्रवाई
खगड़िया : जिले के किसी भी परीक्षा केंद्र पर अगर इंटर अथवा मैट्रिक परीक्षा के दौरान कदाचार हुई तो उस परीक्षा केंद्र की परीक्षा को तत्काल रद्द कर दिया जायेगा . राज्य स्तर से जारी इसी आदेश के आलोक में डीएम साकेत कुमार ने भी इस संबंध में संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया है. कदाचार होने पर उस परीक्षा केंद्र की परीक्षा को रद्द किया जायेगा. मिली जानकारी के मुताबिक संबंधित अनुमंडल के एसडीओ के जांच रिपोर्ट के आधार पर ऐसे परीक्षा केंद्रों की परीक्षा को रद्द किया जायेगा . ऐसा पाया जाता रहा है कि परीक्षा केंद्रों पर होने वाले गड़बडि़यां की सूचना निरीक्षण पदाधिकारी के द्वारा समय पर जिला स्तर पर ही भेजी जाती है.
इसको लेकर अब केंद्रों पर प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी एवं प्रतिनियुक्त केंद्राधीक्षक को ऐसे मामलों में अपना दैनिक प्रतिवेदन भेजने को कहा गया है. तथा एसडीओ को उस केंद्र की जांच कर विस्तृत रिपोर्ट सौंपने को कहा है. जिस केंद्र पर कदाचार होती है वहां की पूरी पाली की परीक्षा तो रद्द होगी ही साथ में कदाचार रोकने के लिए उस केंद्र पर तैनात किये गये लापरवाह / उदासीन पदाधिकारी पर भी कार्रवाई की जायेगी .
डीएम ने एसडीओ को अपने जांच रिपोर्ट मे उस लापरवाह पदाधिकारी को भी चिह्नित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा करने को कहा है. डीएम ने दोनों एसडीओ को परीक्षा अवधी के दौरान अपने अपने अनुमंडल अवस्थित परीक्षा केंद्रो के बाहर धारा 144 लगाने एवं शहर की सभी फोटो स्टेट की दुकानों को परीक्षा अवधी के दौरान पूर्णत: बंद करवाने का निर्देश दिया है.
लगाया जायेगा सीसीटीवी
इस वर्ष कदाचार रोकने के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर विशेष व्यवस्था की गयी है. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों के भीतर वीडियो ग्राफी करायी जायेगी.
जिला पदाधिकारी के द्वारा सभी परीक्षा केंद्रो के हॉल में वीडियो ग्राफी की व्यवस्था करने के लिए दोनों एसडीओ को निर्देश दिया गया है. इन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर भी वीडियो ग्राफी करायी जायेगी. सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर तथा आवश्यक जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे . डीपीआरओ ने बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन में बाधा डालने वाले असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए कैमरे लगाये जायेंगे . कैमरे लगाने की जिम्मेदारी जिला शिक्षा पदाधिकारी को दी गयी है. परीक्षा केंद्रों पर वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति रेंडमाइजेशन के द्वारा किया जाये. अथवा नहीं इसकी जिम्मेवारी दोनों एसडीओ को सौंपी गयी है.
प्रश्न पत्र लिक न हो अथवा किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केंद्र के बाहर न जाये . इसको लेकर भी डीएम ने निर्देश दिये है. डीपीआरओ ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर परीक्षा आरंभ होने के 10 मिनट पूर्व स्टेटिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पैकेट से प्रश्न पत्र को निकाला जायेगा . प्रश्न पत्र केंद्र से बाहर न जो. इसकी जिम्मेवारी केंद्राधीक्षक , स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी पर रहेगी. इसमें अगर किसी प्रकार की गड़बड़ी एवं लापरवाही हुई तो केंद्राधीक्षक सीधे रुप से जिम्मेवार माने जायेंगे
दंडाधिकारी की सहमति से होगी वीक्षक की तैनाती
इंटर परीक्षा के लिए जिले में बनाये गये 9 परीक्षा केंद्रों पर वीक्षकों की तैनाती अब केंद्राधीक्षक अपने तरीके से नहीं कर पायेंगे परीक्षा हॉल में वीक्षकों की तैनाती को लेकर भी डीएम से आरंभ जारी किये है.
डीपीआरओ कमल सिंह ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर केंद्राधीक्षक वहां प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी की सहमति से ही वीक्षकों को तैनात करेंगे . कौन से वीक्षक किस कमरे में ड्यूटी करेंगे . इसके लिए दंडाधिकारी से सहमति लेनी होगी. किसी भी सूत्र में गैर शिक्षक एवं किसी अन्य कर्मचारी को वीक्षक के रुप में प्रतिनियुक्ति नहीं किया जायेगा . डीपीआरओ ने बताया कि सभी केंद्राधीक्षक को इस संबंध में निर्देश दिये गये है.