Advertisement
बालक को बस ने कुचला, मौत
मुआवजे की मांग को लेकर किया सड़क जाम खगड़िया : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव के समीप सोमवार की दोपहर सड़क पार कर रहे एक 10 वर्षीय बालक को बस ने कुचल दिया. जिससे बालक की मौत घटना स्थल पर हो गयी. चालक बस को लेकर फरार हो गया. आक्रोशित लोगों ने एनएच 31 […]
मुआवजे की मांग को लेकर किया सड़क जाम
खगड़िया : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव के समीप सोमवार की दोपहर सड़क पार कर रहे एक 10 वर्षीय बालक को बस ने कुचल दिया. जिससे बालक की मौत घटना स्थल पर हो गयी. चालक बस को लेकर फरार हो गया. आक्रोशित लोगों ने एनएच 31 को दुर्गापुर गांव के समीप जाम कर दिया. जाम लगभग 35 मिनट तक लगी रही.
बीडीओ रवि रंजन ने पहुंच कर लोगों को समझा बुझा कर जाम हटवाया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष आशिष कुमार सिंह ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया. मिली जानकारी के अनुसार चौथम थाना क्षेत्र के फर्रेह गांव निवासी जोधन सिंह का 10 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार अपने भाई के साथ ननिहाल अंबा डीह गांव जा रहा था. जीप से उतर कर दुर्गापुर के समीप सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान बेगूसराय से महेशखूंट की ओर जा रही कोच बस ने बालक को कुचल दिया. चालक बस लेकर भागने की कोशिश करने लगा.
इस दौरान मुफस्सिल थानाध्यक्ष दल बल के साथ पीछा करते हुए पसराहा के समीप बस को जब्त तथा चालक को गिरफ्तार कर लिया.
इधर घटना स्थल पर आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. घटना की सूचना पर सदर बीडीओ रवि रंजन व मुफस्सिल थानाध्यक्ष पहुंच कर लोगों को शांत कराया. मृतक बालक के परिजन सदर अस्पताल पहुंच गये. अस्पताल में कोहराम मच गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement