खगड़िया : किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि दोनों सगे भाइयों की इतनी दर्दनाक मौत होगी. इधर, दोनों सगे भाइयों की मौत पर परिवार सदमे में है. महेशखूंट थाना क्षेत्र के पितौझिया ढाला के समीप टैंकलॉरी की ठोकर में दर्दनाक मौत के शिकार दोनों सगे भाइयों के परिजन बिलख रहे हैं. खास कर मृत भाइयों की पत्नी का रोते-रोते बुरा हाल है.सदर अस्पताल में परिजनों का चीत्कार देख हर किसी की आंखें नम हो गयी.
बताया जाता है कि बहन से मिलने के बाद दोनों भाई दिल्ली के लिए रवाना होने वाले थे, लेकिन उपर वाले को कुछ और ही मंजूर था. हादसे की खबर मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया . मृत मिथलेश की पत्नी गुड़िया बेसुध हो गयी थी. होश में आते ही दहाड़ मार कर वह रोने लगती थी. बड़ी भाभी सुशीला का भी रो रो कर हाल बुरा था. बता दें कि मृतक मिथिलेश अपने परिवार में इकलौता इंजीनियर था, जो अपने मंझले भाई को अपने साथ दिल्ली में ही रखता था.