सच्चे मन से याद करने पर पर दौड़े आते हैं भगवान : बृजबिहारी शरण

हवेली खड़गपुर : घोषपुर में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन गुरुवार को भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. नगर क्षेत्र के साथ ही तेघड़ा, बिनलपुर, दुलारपुर, राजगंज, सिमपुर, बेगमपुर से भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. कथा वाचक वृंदावन धाम के बृजबिहारी शरण ने प्रह्लाद और उससे जुड़े प्रसंग को सुनाया. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2016 3:49 AM

हवेली खड़गपुर : घोषपुर में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन गुरुवार को भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. नगर क्षेत्र के साथ ही तेघड़ा, बिनलपुर, दुलारपुर, राजगंज, सिमपुर, बेगमपुर से भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. कथा वाचक वृंदावन धाम के बृजबिहारी शरण ने प्रह्लाद और उससे जुड़े प्रसंग को सुनाया. उन्होंने कहा कि भक्त की भावना के सामने असत्य और बुराईयों की एक नहीं चलती है. सच्चे मन से भगवान को याद करने पर भगवान दौड़े भक्त के पास पहुंच जाते है.

सच्चे मन के साथ भक्त प्रह्लाद ने भगवान कि भक्ति की.उसने असत्य और बुराईयों का हमेशा प्रतिकार किया. लेकिन हिरणयकश्यप भक्त प्रह्लाद की भक्ति से नाराज था. उसने तरह-तरह के प्रपंच रच कर भक्त प्रह्लाद को भक्ति के मार्ग से मुख मोड़ने का उपाया किया. लेकिन प्रह्लाद भक्ति में रमा रहा. जिसके कारण भगवान खुद आकर राक्षस का बध किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अनिल कुमार सिंह, सबल कुमारी सिंह, बमबम सिंह, अमरजीत सिंह, रामकुमार सिंह, जीतेंद्र सिंह का सराहनीय योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version