29 केंद्रों पर होगी मैट्रिक की परीक्षा

खगड़िया : 11 मार्च से होने वाली मैट्रिक की परीक्षा के लिए जिले में 29 केंद्र बनाये गये हैं. कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए प्रशासनिक कवायद के बीच केंद्राधीक्षक व दंडाधिकारी की नियुक्ति कर दी गयी है. मैट्रिक परीक्षा के पहली पाली में 14 हजार 450 विद्यार्थी भाग लेंगे. दूसरी पाली मे 15230 परीक्षार्थी किस्मत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2016 4:02 AM

खगड़िया : 11 मार्च से होने वाली मैट्रिक की परीक्षा के लिए जिले में 29 केंद्र बनाये गये हैं. कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए प्रशासनिक कवायद के बीच केंद्राधीक्षक व दंडाधिकारी की नियुक्ति कर दी गयी है. मैट्रिक परीक्षा के पहली पाली में 14 हजार 450 विद्यार्थी भाग लेंगे.

दूसरी पाली मे 15230 परीक्षार्थी किस्मत आजमायेंगे. जिला प्रशासन मैट्रिक परीक्षा को कदाचार मुक्त बनाने के लिए जिले के दो अनुमंडल क्षेत्र के लिए अलग अलग नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. जबकि जिला प्रशासन के द्वारा उड़नदस्ता टीम का भी गठन किया गया है.

जो बनाये गये हैं केंद्र
सदर अनुमंडल क्षेत्र में 10 परीक्षा केंद्र तथा गोगरी अनुमंडल क्षेत्र में 19 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. सदर अनुमंडल क्षेत्र के जेएनकेटी इंटर स्कूल, आर्य कन्या उच्च विद्यालय, सीताराम मेमोरियल, कोसी कॉलेज, अरुण मध्य विद्यालय, रोजवर्ड एकेडमी, मध्य विद्यालय हाजीपुर उत्तर, एसआर उच्च विद्यालय, बापू मध्य विद्यालय बलुवाही , महिला महाविद्यालय तथा गोगारी अनुमंडलक्षेत्र में डीएभी स्कूल महेशखूंट, एसपीएम उच्च विद्यालय राजधाम, केडीएस कॉलेज, भगवान उच्च विद्यालय ,
उच्च विद्यालय भदारपुर, मध्य विद्यालय राटन, एमएस हरिजन मदारपुर, सीजी कॉलेज, गायत्री ज्ञान मंदिर बन्नी, सेनिक स्कूल महेशखूंट , राष्ट्रीय उच्च विद्यालय, पीएस शिक्षा निकेतन बुल्लीचंद्र मिडिल स्कूल जमालपुर, सीएस गर्ल्स स्कूल, उत्क्रमित उवि महेशखूंट, मिडिल स्कूल उसड़ी, एमएस सिरनियां, एमएस मथुरापुर, मिडिल स्कूल प्रखंड कॉलोनी गोगरी को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version