12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर परीक्षा . दूसरे दिन भी परीक्षा केंद्रों पर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

नौ परीक्षार्थी किये गये निष्कासित परीक्षा केंद्रों पर कड़ाई के चलते इस बार नकलचियों की दाल नहीं गल रही है. गुरुवार को जिले में परीक्षा शांतिपूर्वक हुई. परीक्षा के दौरान अधिकारी लगातार केंद्रों पर निरीक्षण करते रहे. इस दौरान विभिन्न केंद्रों से नौ परीक्षार्थियों को निष्कािस किया गया. खगड़िया : इंटर परीक्षा के दूसरे दिन […]

नौ परीक्षार्थी किये गये निष्कासित

परीक्षा केंद्रों पर कड़ाई के चलते इस बार नकलचियों की दाल नहीं गल रही है. गुरुवार को जिले में परीक्षा शांतिपूर्वक हुई. परीक्षा के दौरान अधिकारी लगातार केंद्रों पर निरीक्षण करते रहे. इस दौरान विभिन्न केंद्रों से नौ परीक्षार्थियों को निष्कािस किया गया.
खगड़िया : इंटर परीक्षा के दूसरे दिन जिले में कदाचार मुक्त परीक्षा ली गयी. परीक्षा केंद्र पर प्रर्याप्त पुलिस बल व केंद्राधीक्षक की सजगता से कदाचार करने वालों की एक न चली.
जबकि परीक्षा के दौरान कदाचार के आरोप में खगड़िया अनुमंडल में सात व गोगरी अनुमंडल में दो छात्रों को निष्कासित कर दिया गया. जबकि सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हॉल में प्रवेश के दौरान सघन चेकिंग की गयी. एसडीओ शिव कुमार शैव ने बताया कि गुरुवार को दूसरे दिन कदाचार मुक्त परीक्षा ली गयी.
उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान कदाचार के आरोप में जेएनकेटी इंटर विद्यालय में पांच, सीता राम मेमोरियल स्कूल व कोसी कॉलेज में एक-एक परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया.
गोगरी प्रतिनिधि के अनुसार, इंटर परीक्षा के दूसरे दिन गोगरी के भगवान उच्च विद्यालय और राष्ट्रीय उच्च विद्यालय में कदाचार के आरोप में दो परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया. वहीं गोगरी अनुमंडल मुख्यालय के 3 परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा दूसरे दिन भी शांतिपूर्वक संपन्न हुई. इस दौरान पहली पाली में भगवान इंटर उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र से कदाचार करते एक छात्रा को एसडीओ संतोष कुमार ने रंगे हाथ पकड़ते हुए परीक्षा से निष्कासित कर दिया.
परीक्षा के दूसरे दिन अनुमंडल मुख्यालय के केंद्रों पर एसडीओ के अलावा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, बीडीओ रंजीत कुमार सिंह, गोगरी सीओ चंदन कुमार व थानाध्यक्ष सतीशचन्द्र मिश्र ने परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. अधिकारियों ने कहा कि जिस कमरे में भी नकल करते परीक्षार्थी पकड़े जायेंगे उस कमरे के वीक्षक पर भी कार्रवाई की जायेगी. अधिकारियों ने केडीएस कॉलेज, भगवान इंटर उच्च विद्यालय, राष्ट्रीय उच्च विद्यालय के परीक्षा केंद्रों का भी औचक निरीक्षण किया.
कई छात्राओं की हालत बिगड़ी
इंटर परीक्षा के दूसरे दिन गोगरी के राष्ट्रीय उच्च विद्यालय में परीक्षा के दौरान आधा दर्जन छात्राओं को उलटी होने लगी तथा कुछ को चक्कर आ गया. हालांकि मौके पर मौजूद एसडीओ संतोष कुमार और डीएसपी राजन कुमार सिन्हा ने तुरंत डॉक्टर को बुलाया और उनका उपचार करवाया.
अंग्रेजी के बदले हिंदी का प्रश्न पत्र
इंटर परीक्षा के दौरान गोगरी में गुरुवार को हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू आदि की परीक्षा ली गयी. इसमें भगवान उच्च विद्यालय में हिंदी वाली छात्रा को इंग्लिश का प्रश्न पत्र और इंग्लिश वाली छात्रा को हिंदी का प्रश्न पत्र दिया गया. हालांकि करीब आधे घंटे के बाद छात्राओं द्वारा केंद्राधीक्षक से शिकायत किये जाने के बाद प्रश्नपत्र बदल दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें