15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ माह में बंटे आठ अरब से अधिक ऋण

खगड़िया : नौ माह में खगड़िया जिले में अवस्थित विभिन्न बैंकों की शाखाओं द्वारा 820.70 करोड़ रुपये ऋण के रुप में वितरण किये गये हैं. वित्तीय वर्ष 15-16 में राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी द्वारा इस जिले को सभी क्षेत्रों में 1276 करोड़ रुपये ऋण वितरण करने का लक्ष्य दिया गया था . जिसके विरुद्ध 31 […]

खगड़िया : नौ माह में खगड़िया जिले में अवस्थित विभिन्न बैंकों की शाखाओं द्वारा 820.70 करोड़ रुपये ऋण के रुप में वितरण किये गये हैं. वित्तीय वर्ष 15-16 में राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी द्वारा इस जिले को सभी क्षेत्रों में 1276 करोड़ रुपये ऋण वितरण करने का लक्ष्य दिया गया था . जिसके विरुद्ध 31 दिसंबर 2015 तक 820,70 करोड़ रुपये ऋण के रुप में बांटे गये है. यानी 65 प्रतिशत लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि हासिल हुई है.

एलडीएम सजल चटराज ने बताया कि एसबीआइ द्वारा लक्ष्य के विरुद्ध लगभग 52 प्रतिशत, सेंट्रल बैंक के द्वारा 34,43 प्रतिशत, पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा 47.37, कैनरा बैंक के द्वारा 34.29, यूको बैंक के द्वारा 33.61, बैंक ऑफ बड़ौदा के द्वारा 34.57, यूनियन बैंक के द्वारा लगभग 75, बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा 30.48 तथा इलाहाबाद बैंक के द्वारा 68.17 प्रतिशत ऋण का वितरण किया गया है.

बिहार ग्रामीण बैंक के द्वारा 79.38 बिहार कोऑपरेटिव बैंक द्वारा 112 तथा एचडीएफसी बैंक द्वारा 235, इंडिया ओवरसिज बैंक द्वारा 15.39 प्रतिशत, यूनाइटेड बैंक द्वारा सात प्रतिशत लक्ष्य के विरुद्ध ऋण का वितरण किया गया. इस माह में जिले का सीडी अनुपात काफी अच्छा रहा. राज्य भर के बैंकों का औसत सीडी अनुपात जहां 42 प्रतिशत रहा, वहीं खगड़िया का सीडी अनुपात 59 प्रतिशत रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें