खगड़िया के डॉ दीपक पीएमसीएच के बेस्ट स्टूडेंट

खगड़िया : पटना मेडिकल कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएट का बेस्ट स्टूडेंट का खिताब खगड़िया मालगोदाम रोड निवासी डॉ दीपक कुमार ने अपने नाम कर लिया है. इस कामयाबी पर उन्हें गोल्ड मेडल व प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया गया. पटना में हुए रंगारंग समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने डॉ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2016 4:19 AM

खगड़िया : पटना मेडिकल कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएट का बेस्ट स्टूडेंट का खिताब खगड़िया मालगोदाम रोड निवासी डॉ दीपक कुमार ने अपने नाम कर लिया है. इस कामयाबी पर उन्हें गोल्ड मेडल व प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया गया. पटना में हुए रंगारंग समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने डॉ दीपक कुमार को यह सम्मान दिया.

खगड़िया निवासी विनोद कुमार सहनी व नीलम देवी की संतान डॉ दीपक की इस कामयाबी पर खगड़िया में खुशी की लहर है. फिलहाल चाचा नेहरू हॉस्पीटल दिल्ली के सीनियर रेजिडेंट सह बच्चों के हड्डी रोग विशेषज्ञ पद पर कार्यरत डॉ दीपक का सपना है कि खगड़िया की धरती पर रह कर लोगों की सेवा करें. इसके लिए वे दिन-रात मेहनत कर रहे हैं.
बेस्ट स्टूडेंट बने डॉ दीपक : पीएमसीएच में सत्र 2004-10 में एमबीबीएस करने के बाद आगे की पढ़ाई भी डॉ दीपक ने इसी कॉलेज से की.
वर्ष 2012-15 में पीजी के लिए हुई प्रवेश परीक्षा में डॉ दीपक ने तीसरा स्थान प्राप्त कर दिखा दिया कि लगन और मेहनत के बल पर कोई भी कामयाबी हासिल की जा सकती है. इसके लिए भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी के हाथों उन्हें बिहार गौरव सम्मान मिला. इसके बाद पीएमसीएच में पोस्ट ग्रेजुएट करने दौरान बेस्ट स्टूडेंट का खिताब भी डॉ दीपक को मिलने के बाद पटना में हुए सम्मान समारोह में उन्हें गोल्ड मेडल व प्रशस्त्रि पत्र देकर राजद सुप्रीमो ने सम्मानित किया.

Next Article

Exit mobile version