विषाक्त पदार्थ खाया, मौत

बेलदौर : थाना क्षेत्र के भैंसाडीह गांव में पिता के फटकार पर पुत्र ने विषाक्त पदार्थ खाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली. रविवार को 10 बजे गांव के विंदेश्वरी चौधरी का 13 वर्षीय पुत्र पाली कुमार पिता के डांट से नाराज होकर घर से पपीता लेकर समीप के बहियार की ओर निकला. पाली ने परिजनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 29, 2016 8:17 AM
बेलदौर : थाना क्षेत्र के भैंसाडीह गांव में पिता के फटकार पर पुत्र ने विषाक्त पदार्थ खाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली. रविवार को 10 बजे गांव के विंदेश्वरी चौधरी का 13 वर्षीय पुत्र पाली कुमार पिता के डांट से नाराज होकर घर से पपीता लेकर समीप के बहियार की ओर निकला. पाली ने परिजनों को बताया कि खेत जाकर पपीता खाऊंगा एवं फसल की रखवाली करूंगा.
लगभग 12 बजे जब परिजन उसकी सुधि लेने बहियार की ओर गये, तो बालक को बेहोशावस्था में मक्के खेत के बीच पाया. आनन फानन में परिजन बालक को पीएचसी लाये तो उसकी धड़कन एवं नब्ज ठंडी पड़ रही थी. चिकित्सकों के प्रयास के बावजूद बालक ने दम तोड़ दिया. शव से लिपटकर परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे. किसी को नहीं पता था कि ध्रूमपान करते देख पिता के डांट-डपट पर पुत्र ऐसी हरकत करेगा. पुलिस ने बालक के शव को कब्जे में लेकर यूडी केस का दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version