23 लाख का हिसाब ढूंढ़ रहे अधिकारी
परबत्ता : प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में बिहार शिक्षा परियोजना के लाखों रुपये बिना समायोजन के लंबित पड़े हुए हैं. इस संबंध में प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने आदेश जारी कर संबंधित विद्यालय शिक्षा समिति पर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है. इस आदेश के अनुसार राज्य परियोजना […]
परबत्ता : प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में बिहार शिक्षा परियोजना के लाखों रुपये बिना समायोजन के लंबित पड़े हुए हैं. इस संबंध में प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने आदेश जारी कर संबंधित विद्यालय शिक्षा समिति पर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है.
इस आदेश के अनुसार राज्य परियोजना निदेशक के आदेशानुसार असैनिक तथा गैर असैनिक मद की राशि का समायोजन होना था, लेकिन अब तक न तो इस राशि की उपयोगिता दी गयी तथा न ही राशि वापस की गयी. यह बकाया वित्तीय वर्ष 2005 तथा 2006 का है.
इस राशि का समायोजन अथवा उपयोगिता प्राप्त करना भी एक टेढी खीर साबित होने वाली है. दरअसल पंचायतों में योगदान देने वाले पंचायत सचिवों को योगदान के पश्चात काफी दिनों तक प्रभार ही नहीं मिलता है. वहीं कई सचिवों के बदलने के बाद अभिलेखों का मिलना नामुमकिन सा हो जाता है.
पंचायती राज संस्थाओं में बकाये का ब्योरा
वैसा 99000
कुल्हरिया 132000
कोलवारा 238500
खजरैठा 180000
सौढ़ दक्षिण 78000
सौढ उत्तर 57000
गोविन्दपुर 90000
कवेला 114000
दरियापुर भेलवा 99000
रामपुर उर्फ रहीमपुर 105000
तेमथा करारी 60000
सियादतपुर अगुवानी 183000
खीराडीह 120000
लगार 183000
भरसो 111000
जोरावरपुर 99000
परबत्ता 156000
महदीपुर 90000
बन्देहरा 36000
देवरी 36000
पिपरा लतीफ 54000
प्रखंड संसाधन केंद्र 51950