आस्था . नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ में बोले स्वामी आगमानंद
भागवत कथा से ही मिलेगी मुक्ति आदर्श ग्राम जयप्रभा नगर में चल रहे यज्ञ के दौरान मंगलवार को स्वामी जी ने सैकड़ों लोगों को गुरु दीक्षा दी. फिर से तीन व छह मार्च को गुरु दीक्षा का कार्यक्रम किया जायेगा. चौथम : आदर्श ग्राम जयप्रभा नगर में आयोजित नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ सह भागवत ज्ञान […]
भागवत कथा से ही मिलेगी मुक्ति
आदर्श ग्राम जयप्रभा नगर में चल रहे यज्ञ के दौरान मंगलवार को स्वामी जी ने सैकड़ों लोगों को गुरु दीक्षा दी. फिर से तीन व छह मार्च को गुरु दीक्षा का कार्यक्रम किया जायेगा.
चौथम : आदर्श ग्राम जयप्रभा नगर में आयोजित नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ सह भागवत ज्ञान कथा यज्ञ में श्रोताओं की भीड़ उमड रही है. कथा व्यास परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज ने भागवत महात्म्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भागवत कथा के श्रवण से ईश्वर दर्शन का मार्ग प्रशस्त होता हैं. जीवन में आने वाले बाधाएं दूर होती हैं तथा जीवन जीने की कला बताती हैं. अपने जीवन काल में भागवत कथा का श्रवण सभी को करना चाहिए.
अभय फल की प्राप्ति के साथ पापों से मुक्ति मिलती हैं. इस कलियुग में भगवान कथा ही लोगों को मुक्ति दिला सकती हैं. स्वामी जी के अमृत वाणी सुनकर श्रोता गण भक्ति भाव में डूब गये. स्वामी जी ने भागवत महात्म्य के अलावा नारद का पूर्ण चरित्र, कलियुग परीक्षित संवाद, कपिल भगवान चरित्र, शिव महिमा ध्रुव चरित्र आदि प्रसंग पर चर्चा की. इसके अलावा प्रेमशंकर भारतीय, पंडित भूषण जी, मांगन जी भी भगवान की महिमा श्रोताओं के बीच बांट रहे हैं.
भक्ति गीतों पर झूमते रहे स्रोता
सुबह में योग विद्या का पाठ योगाचार्य विनोद विश्वास द्वारा दिया जा रहा है. वहीं कथा के बीच बीच में गायक कलाकार माधव, बलवीर, नंदन, रविश, राजू, सदानंद, कपिस द्वारा भक्ति गीत संगीत से श्रोतागण झूमने पर मजबूर हो जाते हैं. संध्या आरती के समय…श्यामा तेरी आरती कन्हैया तेरी आरती सारा संसार करेगा हाथ जोड़ के भक्ति आरती से वातावरण भक्तिमय हो जाती हैं. स्वामी जी के अमृत वाणी के साथ प्रत्येक प्रसंग में झांकी का चित्रण किया जाता है.
आदर्श ग्राम जय प्रभा नगर में बह रही भक्ति की गंगा में श्रोतागण गोता लगा रहे हैं. अति प्राचीन बोरने भगवती मंदिर, देवका भगवती मंदिर व जयप्रभा नगर शिव मंदिर में प्रत्येक दिन विशेष पूजा पाठ का आयोजन किया जा रहा हैं. यज्ञ के मीडिया प्रभारी रणवीर सिंह ने बताया कि शिव शक्ति योग पीठ नवगछिया भागलपुर के कार्यकर्ता के अलावा स्थानीय लोग श्रोताओं की सेवा में तत्पर हैं. खगड़िया जिले के अलावा अन्य जिलों के श्रोतागण का आना प्रारंभ हो चुका है.
वहीं दोपहर में हवन कार्य किया जाता हैं. महायज्ञ का कार्यक्रम छह मार्च तक चलेगी. मंगलवार को स्वामी जी के द्वारा सैकड़ों लोगों को गुरु दीक्षा दी गयी. पुन: तीन व छह मार्च को गुरु दीक्षा का कार्यक्रम किया जायेगा. इसको लेकर तैयारी की जा रही है.