हत्या कर लाश गायब करने की प्राथमिकी
महेशखूंट : थाना क्षेत्र के पतला गांव निवासी भोला सिंह पर पत्नी की हत्या कर लाश गायब करने का आरोप लगाते हुए मायके वालों ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. मंगलवार को मृत ब्यूटी के भाई भागलपुर जिले के कोलाखुर्द जगदीशपुर गांव निवासी जयजय राम सिंह ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी. थानाध्यक्ष मनीष […]
महेशखूंट : थाना क्षेत्र के पतला गांव निवासी भोला सिंह पर पत्नी की हत्या कर लाश गायब करने का आरोप लगाते हुए मायके वालों ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. मंगलवार को मृत ब्यूटी के भाई भागलपुर जिले के कोलाखुर्द जगदीशपुर गांव निवासी जयजय राम सिंह ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी.
थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि जय जय राम के आवेदन पर पतला गांव निवासी मृतका के पति भोला सिंह, ससुर रामाकांत सिंह, सास, भैंसुर मृत्युंजय सिंह तथा उनकी पत्नी रेखा देवी के विरुद्ध मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि भाई द्वारा दहेज नहीं दिये जाने के कारण हत्या की बात कही गयी है. आवेदन में लाश को गायब कर देने की बात कही है. मामले की जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
माप तौल अधिकारी की उदासीनता से कट रही उपभोक्ताओं की जेब: बेलदौर . प्रखंड क्षेत्र के उपभोक्ताओं को माप तौल अधिकारी के उदासीन के कारण लाभ नहीं मिल रहा है. इससे उपभोक्ताओं में आक्रोश पनपता जा रहा है. उपभोक्ताओं में रवि निराला , ब्रह्मचारी सिंह, जयप्रकाश गुप्ता समेत दर्जनों ने बताया कि बीते एक दशक पूर्व से माप तोल विभाग के अधिकारी की मिलीभगत से व्यवसायियों की चांदी कट रही है.