बमबम भोले के जयकारों से गूंजा शहर

महाशिवरात्रि के अवसर पर सोमवार को जिले के सभी शिवालयों में भक्तों की भीड़ लगी रही. सुबह से ही पूजा- अर्चना करने वाले श्रद्धालु पूजन सामग्री खरीदते नजर आ रहे थे. वहीं कई जगहों पर मेला का आयोजन किया गया. खगड़िया : महाशिवरात्रि के अवसर पर सोमवार को जिले के सभी मंदिरों में भक्तों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2016 7:02 AM
महाशिवरात्रि के अवसर पर सोमवार को जिले के सभी शिवालयों में भक्तों की भीड़ लगी रही. सुबह से ही पूजा- अर्चना करने वाले श्रद्धालु पूजन सामग्री खरीदते नजर आ रहे थे. वहीं कई जगहों पर मेला का आयोजन किया गया.
खगड़िया : महाशिवरात्रि के अवसर पर सोमवार को जिले के सभी मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रही. श्रद्धालुओं के द्वारा सुबह से ही मंदिरों में पूजा अर्चना शुरू कर दी गयी. जलाभिषेक के लिए मंदिर परिसर में लोगों की लंबी कतार लगी रहीं.
भोले नाथ की जय कारा से पूरा जिला गुंजायमान हो रहा था. कई जगहों पर शिवरात्रि के अवसर पर मेला का आयोजन किया गया . चौथम प्रतिनिधि के अनुसार: आस्था का प्रतीक कात्यायनी शक्ति पीठ शिवालय में शिवरात्रि के शुभ अवसर पर बाबा कात्यायणेश्वर की स्थापना वैदिक रीति से संपन्न हुआ.
श्यामा चरण वेद विद्यापीठ मंदार वौसी बांगा के यज्ञाचार ओम प्रकाश झा के निर्देशन में पंद्रह विद्वान पंडितों द्वारा पूजा संपन्न हुआ. बाबा कात्यायणेश्वर मंदिर परिसर में स्फेटिक रत्न के शिव लिंग की प्राण प्रतिष्ठा की गयी. इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर परिसर में लगी रहीं. शक्ति पीठ कात्यायनी मंदिर स्थित शिवालय में महाशिवरात्रि के अवसर पर भजन कीर्तन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया . इस दौरान व्यास ओम प्रकाश महाराज ने संगीत में शिव प्रसंग से श्रद्धालुओं को मन मोह लिया. मौके पर एसपी अनिल कुमार सिंह, एसडीओ शिव कुमार शैव, डीसीएलआर ओमप्रकाश महतो ने पूजा अर्चना की .
महेशखूंट प्रतिनिधि के अनुसार: महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव पूजा को लेकर बड़ी मादार पुर से 500 कन्याओं ने कलश यात्रा निकालकर गांव का भ्रमण करते मंदिर परिसर पहुंची. जहां मंत्रों उच्चारण के साथ शिव लिंग का प्रणाम प्रतिष्ठा किया गया. आयोजक सुरेश पासवान ने बताया कि दो दिवसीय राम ध्वनि यज्ञ का भी आयोजन जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version