मानसी जंकशन पर यात्री सुविधाओं का अभाव
मानसी : पूर्व मध्य रेलवे का अति महत्वपूर्ण मानसी जंकशन पर यात्री सुविधाओं के अभाव के बीच रेल यात्री सफर करने को विवश हैं. प्रतिदिन तीन से चार हजार यात्रियों के यात्रा का गवाह बनने वाले मानसी रेलवे स्टेशन की उपेक्षा का सिलसिला जारी है. यहां से सहरसा, मधेपुरा, समस्तीपुर, कटिहार, दिल्ली, पंजाब आदि जगहों […]
मानसी : पूर्व मध्य रेलवे का अति महत्वपूर्ण मानसी जंकशन पर यात्री सुविधाओं के अभाव के बीच रेल यात्री सफर करने को विवश हैं. प्रतिदिन तीन से चार हजार यात्रियों के यात्रा का गवाह बनने वाले मानसी रेलवे स्टेशन की उपेक्षा का सिलसिला जारी है.
यहां से सहरसा, मधेपुरा, समस्तीपुर, कटिहार, दिल्ली, पंजाब आदि जगहों के लिए जाने वाले यात्रियों का हुजूम प्रतिदिन लगा रहता है. यहां प्रतिदिन लगभग 34 से 35 सौ यात्री यात्रा करते हैं. राजस्व मामले में भी यह जंकशन कई बड़े स्टेशनों को मात दे रहा है. इसके बावजूद भी यात्रियों के लिए पर्याप्त मात्रा में प्लेटफॉर्म पर शेड नहीं है.
प्लेटफॉर्म पर शेड की कमी
दूर दराज से आये यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए प्लेटफॉर्म पर ट्रेन का इंतजार करना पड़ता है. प्लेटफॉर्म संख्या दो व तीन पर कार्यालय एवं प्रतिक्षालय तक ही शेड का निर्माण किया गया है. जो वर्षों पहले बनाया गया था. वहीं तक बना है. रंग-रोगन व रिपेयरिंग कार्य यहीं तक किया जाता है. ट्रेन का इंतजार यात्री इसी रोड पर बैठ कर करते हैं. ट्रेन के आने की सूचना पर यात्री शेड से निकल कर चिलचिलाती धूप में खड़े होकर ट्रेन के आने का इंतजार करते हैं. यहां पेड़ की छांव का सहारा यात्रियों को लेना पड़ता है. यहीं हाल प्लेटफॉर्म संख्या एक पर भी पर्याप्त मात्रा में शेड नहीं है.
मुख्य टिकट घर के पास भी शेड की कमी: प्लेटफॉर्म संख्या दो एवं तीन के पश्चिम बने मुख्य टिकट घर के पास भी शेड की कमी है. टिकट काउंटर में ज्यादा भीड़ होने पर लोगों को टिकट घर के बाहर तक लाईन लगा कर खड़ा होना पड़ता है. राजद नेता नंद लाल मंडल, चकहुसैनी के मुकेश कुमार यादव आदि ने बताया कि पूर्व डीआरएम के निरीक्षण के दौरान टिकट घर के पास शेड को बढ़ाने का निर्देश दिया गया था. टिकट घर के खिड़की के समीप दो पंखा तो लगा दिया गया. लेकिन शेड को नहीं बढ़ाया गया.
क्या कहते हैं एसएस:
स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि शेड विस्तार कार्य जोनल स्तर के अधिकारी के द्वारा किया जाता है. इसके लिये प्रयास किये जा रहे हैं.