पंचायत चुनाव. निकाला गया टेंडर, मतगणना के दौरान हो सकती है

सीसीटीवी की निगरानी पंचायत चुनाव मे डाले गये मतों की गिनती सीसीटीवी की निगरानी में हो सकती है. मतगणना केंद्रों पर हालांकि राज्य स्तर से सीसीटीवी कैमरे लगाने का आदेश जारी नहीं हुआ है. लेकिन जिला स्तर पर इसकी तैयारी चल रहीं है. अगर अंतिम समय तक भी राज्य स्तर से मतगणना केंद्रों पर कैमरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2016 6:10 AM

सीसीटीवी की निगरानी

पंचायत चुनाव मे डाले गये मतों की गिनती सीसीटीवी की निगरानी में हो सकती है. मतगणना केंद्रों पर हालांकि राज्य स्तर से सीसीटीवी कैमरे लगाने का आदेश जारी नहीं हुआ है. लेकिन जिला स्तर पर इसकी तैयारी चल रहीं है. अगर अंतिम समय तक भी राज्य स्तर से मतगणना केंद्रों पर कैमरे लगाने का फरमान जारी किया जाता है. तो इसका अनुपालन ससमय कराया जायेगा .
खगड़िया : पंचायत चुनाव के लिए मतगणना को लेकर प्राप्त जानकारी के मुताबिक सातों प्रखंडों में मतगणना केंद्र बनाये गये है. इन सभी जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा टेंडर निकाला गया है.
पूछे जाने पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी सियाराम सिंह ने बताया कि राज्य स्तर से सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है.अगर आता है तो कैमरे लगाये जायेंगे . उन्होंने बताया कि सभी प्रखंड के एक एक मतदान केंद्र पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की जायेगी. जिले में सात मतदान केंद्र पर होने वाले मतदान को जिले के कंट्रोल रुम के साथ साथ राज्य स्तर के अधिकारी देख सकेगे .
14 मॉडल मतदान केंद्र बनाये जा सकते हैं
जिले में 14 मॉडल मतदान केंद्र बनाये जाने की भी बातें कहीं गयी है. इन्होंने बताया कि सभी प्रखंड में दो दो मॉडल बूथ बनाये जायेंगे . इन बूथों को सजाया जायेगा . साथ ही यहां मतदाताओं के बैठने , पेयजल सहित सभी प्रकार के मुलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की जायेगी. अन्य चुनाव की तरह ही पंचायत चुनाव में भी मतदान केंद्रों की सत्यापन करने का निर्देश दिया गया है. सातों प्रखंडों में 19 सौ से अधिक मतदान केंद्र हैं.
इन सभी मतदान केंद्रों पर केंद्र का नाम केंद्र संख्या तथा मतदान की तिथी अंकित करने का निर्देश दिया गया है. डीपीआरओ श्री सिंह ने बताया कि बीडीओ एवं थाना अध्यक्षों को संयुक्त रुप से मतदान केंद्रों का सत्यापन कर जिला स्तर पर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया है. थाना अध्यक्ष एवं बीडोओ मतदान केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं के अलावे वहां की आवश्यकताओं की चर्चा अपने रिपोर्ट में करेंगे . इसके अलावे भेद मतदान केंद्र /टोला / गांव का भी प्रतिवेदन इनसे मांगा गया है. डीएम ने एक सप्ताह में इन्हें रिपोर्ट भेजने को कहा है. डीपीआरओ ने बताया कि चुनाव के लिए मतपत्रों की छपाई कलकत्ता में होगी.
मतपत्रों की छपाई के लिए वरीय पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. खगड़िया एवं अलौली प्रखंड के मतपत्रों की छपाई डीसीएलआर ओम प्रकाश महतो की देखरेख मे होगी. जबकि मानसी, चौथम तथा बेलदौर प्रखंड के लिए वरीय उपसमाहर्ता सुधीर कुमार को एवं गोगरी व परबत्ता प्रखंड के लिए गोगरी डीसीएलआर, सुशील कुमार को प्रतिनियुक्ति किया
गया है.
डीएसपी ने लिया घटना स्थल का जायजा
बेलदौर. गोगरी डीएसपी राजन कुमार सिंहा ने बुधवार को शेरबासा गांव पहुंचकर पांचवीं कक्षा के छात्रा उषा कुमारी के हत्या के बारे में जानकारी ली. इस संबंध में डीएसपी ने उषा के परिजनों के अलावा ग्रामीणों से घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली. इसके साथ ही उस स्थल की भी जांच की. जहां से उषा के शव की बरामदगी की गई थी.
बताया जाता है कि एसपी के द्वारा घटना स्थल का जायजा लिए जाने से उषा के हत्या के राज पर से पर्दा उठने की प्रबल संभावना है. हालांकि पुलिस इस संबंध में कुछ भी बताने से इंकार कर रही है.

Next Article

Exit mobile version