संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी : आइजी
खगड़िया :भागलपुर प्रक्षेत्र के आइजी बच्चू सिंह मीणा ने शनिवार को खगड़िया में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. आइजी श्री मीणा ने बताया कि पंचायत चुनाव व होली को ले एसपी को थानावार होने वाले अापराधिक घटनाओं को चिन्हित कर आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया है, ताकि अपराधी […]
खगड़िया :भागलपुर प्रक्षेत्र के आइजी बच्चू सिंह मीणा ने शनिवार को खगड़िया में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. आइजी श्री मीणा ने बताया कि पंचायत चुनाव व होली को ले एसपी को थानावार होने वाले अापराधिक घटनाओं को चिन्हित कर आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया है, ताकि अपराधी व आपराधिक वारदात की पहचान कर पुलिसिया कार्रवाई को अंजाम तक पहुंचाया जा सके. उन्होंने बताया कि अपराधिक वारदात के लिहाज से चिन्हित स्थानों की सीसीटीवी से निगरानी रखी जाये.
इसके लिये चैंबर ऑफ काॅमर्स से वार्ता कर ऐसे स्थानों को सीसीटीवी के दायरे में लाने की पहल पुलिस करेगी. इसके लिये एसपी अनिल कुमार सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये हैं. उन्होंने बताया कि एक अप्रैल से शराबबंदी लागू होने वाली है. इसके अनुपालन में किसी भी प्रकार की कोताही सामने आयेगी तो संबंधित थानाध्यक्ष पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने पंचायत चुनाव को ले थानावार अपराधियों को चिन्हित कर नकेल कसने के लिये छापेमारी अभियान तेज कर सलाखों के पीछे भेजने का निर्देश दिया.
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान आईजी श्री मीणा ने लंबित केसों के निष्पादन में बरती जा रही कोताही पर नाराजगी जाहिर करते हुए सुधार लाने का निर्देश दिया. इस दौरान एसपी अनिल कुमार सिंह के अलावा एएसपी अभियान विमलेश चंद्र झा, एसडीपीओ रामानंद सागर आदि सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.