आक्रोशित ग्रामीणों ने एइ व जेइ को बनाया बंधक
परबत्ता : प्रखंड के लगार पंचायत अंतर्गत छोटी लगार गांव में आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को नार्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के सहायक अभियंता अनिल कुमार सिंह तथा कनीय अभियंता बिनेश पासवान को घंटों तक बंधक बनाकर रख लिया. बाद में घटना की सूचना मिलने पर परबत्ता थाना से पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे […]
परबत्ता : प्रखंड के लगार पंचायत अंतर्गत छोटी लगार गांव में आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को नार्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के सहायक अभियंता अनिल कुमार सिंह तथा कनीय अभियंता बिनेश पासवान को घंटों तक बंधक बनाकर रख लिया. बाद में घटना की सूचना मिलने पर परबत्ता थाना से पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर डटे रहे.
मिली जानकारी के अनुसार छोटी लगार में एक वर्ष पूर्व बिजली को चालू किया गया था. सभी वांछित उपभोक्ताओं को कनेक्शन भी दे दिया गया था. कुछ शरारती तत्वों द्वारा इस लाइन को भिन्न तरीके से बाधित किया जाने लगा था.