बैजनाथपुर/सौरबाजार : सोमवार को सौरबाजार पंचायत के वार्ड संख्या 15 सिलेठ सौतारी भरना टोला में हुई भीषण अगलगी में दर्जनों घर व लाखों की संपत्ति जल गयी तथा दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना स्थल से मिली जानकारी के अनुसार, अचानक हुई अगलगी घटना से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गयी.
लोग अपने व बच्चों को सुरक्षित बचाने के प्रयास में लग गये थे. जिस कारण घर में रख अनाज व नकदी नहीं निकाल पाये. घटना की सूचना मिलते ही सीओ रमेश कुमार, थानाध्यक्ष रणवीर कुमार, प्रभारी सीआइ हेमंत कुमार व पर्याप्त पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंच कर जिला मुख्यालय से पहुंचे. अग्निशामक दास्ता व थाना में मौजूद अग्निशामक के सहारे आग पर काबू पाने का प्रयास किया. लेकिन पछुआ हवा के मौके के आगे देखते-देखते दर्जनों घर जलकर राख हो गया.