पूर्व डीडीसी के विरुद्ध आठ अप्रैल को होगी सुनवाई

खगड़िया : जिले के पूर्व डीडीसी हुंमायु अख्तर राही के विरूद्ध लगभग 6 वर्षो से चल रही मामले की सुनवाई आगामी 8 अप्रैल को पुन: होगी.सुनवाई में भाग लेने के लिए लोकायुक्त कार्यालय के उपसचिव ने सभी पक्षों को नोटिस जारी किया है. इंदिरा आवास योजना एसजीआरवाय सहित करीब आधे दर्जन मामलों में भ्रष्टाचार करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2016 6:13 AM

खगड़िया : जिले के पूर्व डीडीसी हुंमायु अख्तर राही के विरूद्ध लगभग 6 वर्षो से चल रही मामले की सुनवाई आगामी 8 अप्रैल को पुन: होगी.सुनवाई में भाग लेने के लिए लोकायुक्त कार्यालय के उपसचिव ने सभी पक्षों को नोटिस जारी किया है.

इंदिरा आवास योजना एसजीआरवाय सहित करीब आधे दर्जन मामलों में भ्रष्टाचार करने के आरोप में पूर्व डीडीसी श्री राही के विरूद्ध लोकायुक्त में जांच चल रही है जानकारी के मुताबिक लगभग 10 वर्ष पूर्व ही जिले के एक शिकायतकर्ता शैलेंद्र सिंह तरकर ने इनके विरूद्ध शपथ पत्र दायर किया था. जिसके बाद वर्ष 2007 में लोकायुक्त कार्यालय ने इस मामले में संज्ञाण लेते हूए कार्यवाई आरंभ की थी. अब तक इस मामले की एक दर्जन से अधिक बार सुनवाई हो चुकी है.

यहां बताते चले कि पूर्व डीडीसी श्री राही कुछ वर्ष पूर्व ही सेवा निवृत हो चुके है तथा इन पर लगे कुछ आरोप भी जांच में सही पाए गए है जानकार बताते है कि इस मामले की सुनवाई अंतिम चरण में है. अब इस मामले में लोकायुक्त के द्वारा आदेश पारीत किया जाएगा. वहीं एक अन्य मामले मे भी लोकायुक्त पटना ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर संज्ञाण लिया है. राष्ट्रीय उच्च पथ के कुछ अभियंताओं के विरूद्ध गड़बरी के आरोप में दायर शपथ पत्र के आलोक में लोकायुक्त कार्यालय के उपसचिव ने दोनों पक्षों को नोटिस जारी किया है. इस मामले की सुनवाई 11 अप्रैल को होगी.

Next Article

Exit mobile version