कमरे के सील से छेड़छाड़ कर गोलमाल!

देर रात सील से छेड़छाड़ कर कमरे खोले जाने की खबर पर खलबली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में और एक्सपायरी दवा छुपा कर रखे जाने की सूचना बाद बीडीओ राकेश कुमार द्वारा प्रसव वार्ड के समीप स्थित कमरे को सील कर दिया गया था. लेकिन देर रात सील के साथ छेड़छाड़ कर कमरे खोले जाने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2016 6:00 AM

देर रात सील से छेड़छाड़ कर कमरे खोले जाने की खबर पर खलबली

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में और एक्सपायरी दवा छुपा कर रखे जाने की सूचना बाद बीडीओ राकेश कुमार द्वारा प्रसव वार्ड के समीप स्थित कमरे को सील कर दिया गया था. लेकिन देर रात सील के साथ छेड़छाड़ कर कमरे खोले जाने की खबर बाद खलबली मची हुई है. सूत्रों के अनुसार अस्पताल के समीप स्थित एक फर्जी जांच घर के संचालक व एएनएम की पूरी रात पीएचसी परिसर में आवाजाही होती रही.
विश्वस्त सूत्रों के अनुसार कमरे को खोल कर एक्सपायरी दवा की खेप को निकाल कर दूसरी जगह ले जाते हुए देखा गया है. बीडीओ द्वारा किये गये कमरे के सील की अगर गहराई से जांच हो तो सारे भेद खुल सकते हैं. इधर, डीएम के कड़े रुख को भांप सिविल सर्जन ने पीएचसी प्रभारी से स्पष्टीकरण पूछते हुए दो दिनों के अंदर जवाब मांगा है.
खगड़िया : अलौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्सपायरी दवा रखे जाने की सूचना बाद रविवार की शाम बीडीओ द्वारा किये गये सील के साथ छेड़छाड़ कर गोलमाल किये जाने की खबर बाद एसडीओ ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिये हैं.
बताया जाता है कि सच पर परदा हटते देख बीडीओ द्वारा कमरे की चाभी मांगने पर एएनएम के नहीं रहने का बहाना बना कर बरगलाया गया था. जिसके बाद अलौली बीडीओ ने प्रसव वार्ड के समीप स्थित एक कमरे व आलमारी को सील कर दिया था. जिसे देर रात खोल कर कमरे से दवा की खेल निकाल कर दूसरी जगह छिपाये जाने की सूचना है.
पूरे मामले में पीएचसी प्रशासन कटघरे में है.
बीडीओ के जाते ही चाबी लेकर एएनएम पहुंची पीएचसी : एसडीओ के निर्देश पर अलौली बीडीओ रविवार की शाम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अलौली पहुंचे.
जहां बताये गये कमरे को बंद पाकर बीडीओ पीएचसी प्रशासन से चाभी मांगी तो संबंधित एएनएम के नहीं रहने का हवाला देते हुए चाभी देने से इंकार कर दिया गया. बताया गया कि एएनएम अभी बाहर गयी हुई हैं और चाभी उन्हीं के पास है. विश्वस्त सूत्रों की मानें तो बीडीओ के जाते ही संबंधित एएनएम अस्पताल में पहुंच गयी. बताया जाता है कि ताले के सील के साथ छेड़छा़ड़ चाभी प्रवेश वाले जगह पर खाली कर दिया गया. इसके बाद भेद खुलने से पहले ही सील के साथ छेड़छाड़ कर कमरे को खोल दिया गया. ऐसे में सवाल उठता है कि जब बीडीओ द्वारा चाभी मांगने पर संबंधित एएनएम नहीं थी तो बीडीओ के जाते ही वह कैसे पहुंच गयी.
पिछले दरवाजे से निकाली गयी दवा : सूत्रों की मानें तो देर रात में पीएचसी प्रभारी के विश्वासपात्र एएनएम व एक फर्जी जांच घर के संचालक द्वारा कमरे को खोल कर पिछले दरवाजे से दवाओं की खेप निकाल कर छुपाये गये. उस वक्त प्रसव कक्ष में मौजूद एक कर्मी ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि रात में गहमागहमी देख शंका हुई तो देखने पर सारा माजरा समझ में आ गया.

Next Article

Exit mobile version