सील में दी ढील या हुई कोई डील!
रविवार की देर शाम सील किये गये अलौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कमरे व आलमारी को सोमवार की शाम लगभग 7 : 30 बजे खोला गया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अलौली में कमरे को सील करने से लेकर खोलने के घटनाक्रम से अस्पताल प्रशासन व बीडीओ सवालों के घेरे में आ गये हैं. खगड़िया : प्राथमिक […]
रविवार की देर शाम सील किये गये अलौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कमरे व आलमारी को सोमवार की शाम लगभग 7 : 30 बजे खोला गया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अलौली में कमरे को सील करने से लेकर खोलने के घटनाक्रम से अस्पताल प्रशासन व बीडीओ सवालों के घेरे में आ गये हैं.
खगड़िया : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अलौली में कमरे के सील के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आने के बाद बीडीओ के साथ-साथ अस्पताल प्रशासन भी सवालों के घेरे में आ गया है. बताया जाता है कि बीडीओ के द्वारा सील करने के बाद उससे छेड़छाड़ कर कमरे व आलमारी में रखी एक्सपायरी दवाइयों को ठिकाने लगा दिया गया.
रविवार की शाम में सील होने के बाद उसी रात में यह खेल किये जाने की खबर है. सोमवार की शाम सील खोलने पहुंचे बीडीओ द्वारा सील के साथ छेड़छाड़ पर लीपापोती कर मामले को दबा दिये जाने की चर्चा तेज हो गयी है. वहीं बीडीओ को सील कमरे से कोई एक्सपायरी दवा हाथ नहीं लगने की खबर है.
ताला में चाभी प्रवेश वाले स्थान को छोड़ दिया था खाली : बीडीओ साहब कह रहे हैं कि सील के साथ छेड़छाड़ नहीं हुआ है. तो क्या उन्होंने ही सील करने वक्त ताला में चाभी प्रवेश वाले स्थान को खाली छोड़ दिया था.
आखिर ये कैसा सील जो ताला खुल जाये. अगर बीडीओ ने कमरे के ताले को पूरी तरह से सील किया गया तो सोमवार की सुबह सील कमरे के ताले में चाभी प्रवेश वाले स्थान के साथ छेड़छाड़ की सूचना मोबाइल पर दिये जाने के बाद भी बीडीओ ने इसकी जांच करना क्यों नहीं मुनासिब समझा. ऐसे में यह चर्चा आम है कि सील में कोई ढील दिया गया या फिर कोई डील हुआ है. इधर, सोमवार की सुबह प्रखंड के एक अधिकारी के आवास पर अस्पताल प्रशासन के मैसेंजर के पहुंचने की चर्चा कुछ और ही इशारा कर रहे हैं
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अलौली में कमरे को सील करने से लेकर खोलने के घटनाक्रम से अस्पताल प्रशासन व बीडीओ सवालों के घेरे में आ गये हैं. आखिर कमरे के ताले में चाभी लगाने के स्थान को छोड़ कर सील किया गया या फिर सील के साथ छेड़छाड़ कर गोलमाल को अंजाम दिया गया.
इसकी जांच करना भी बीडीओ ने मुनासिब नहीं समझा है. इधर, सील ताले को खोलने में कामयाब पीएचसी प्रशासन द्वारा एक्पायर्ड दवाओं की खेप ठिकाने लगाने की चर्चा चहुंओर हो रही है. बताया जाता है कि रविवार की रात ही सील के साथ छेड़छाड़ कर एक्सपायरी दवाइयों को पिछले दरवाजे से निकाल कर प्रशासन की आंखों में धूल झोंका गया है.