लापरवाही. कर्मियों के रहमोकरम पर होता है शुद्धि पत्र का सत्यापन

आॅनलाइन सत्यापन पर आंच आरटीपीएस कर्मियों के रहमोकरम पर शुद्धि पत्र का सत्यापन हो पाता हैस्वीकृत शुद्धि पत्र के विरूद्ध करीब 10 प्रतिशत शुद्धि पत्र ही वेबसाइट पर डाला जा चुका है. शुद्धि पत्र अपलोड करने में जहां मानसी आरटीपीएस अव्वल है, वहीं अलौली आरटीपीएस में सबसे कम 10 शुद्धि पत्र अपलोड किया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2016 5:38 AM

आॅनलाइन सत्यापन पर आंच

आरटीपीएस कर्मियों के रहमोकरम पर शुद्धि पत्र का सत्यापन हो पाता हैस्वीकृत शुद्धि पत्र के विरूद्ध करीब 10 प्रतिशत शुद्धि पत्र ही वेबसाइट पर डाला जा चुका है. शुद्धि पत्र अपलोड करने में जहां मानसी आरटीपीएस अव्वल है, वहीं अलौली आरटीपीएस में सबसे कम 10 शुद्धि पत्र अपलोड किया गया है.
खगड़िया : लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम के तहत जमा होने वाले मोटेशन का शुद्धि पत्र शत-प्रतिशत वेबसाइट पर नहीं डाला जाता है. जिसके कारण आरटीपीएस कर्मियों के रहमोकरम पर शुद्धि पत्र का सत्यापन हो पाता है. सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि दिनांक 1.7.15 से दिनांक 31.12.15 तक 7886 शुद्धि पत्र स्वीकृत किये गये. जिसके विरूद्ध सिर्फ 661 शुद्धि पत्र अपलोड किया गया.
यानी स्वीकृत शुद्धि पत्र के विरूद्ध करीब 10 प्रतिशत शुद्धि पत्र ही वेबसाइट पर डाला जा चुका है. शुद्धि पत्र अपलोड करने में जहां मानसी आरटीपीएस अव्वल है, वहीं अलौली आरटीपीएस में सबसे कम 10 शुद्धि पत्र अपलोड किया गया है. इसके अलावा बेलदौर, गोगरी व परबत्ता आरटीपीएस में एक भी शुद्धि पत्र अपलोड नहीं किया गया.
अपलोड करने के फायदे : eblocks.bih.nic.in नामक वेबसाइट पर शुद्धि पत्र अपलोड करने के निर्देश सभी आईटी सहायक को दिये गये हैं. शुद्धि पत्र अपलोड किये जाने से आन लाइन सत्यापन का काम आसान हो जाता है. इतना ही नहीं उक्त वेबसाइट के माध्यम से किसी भी स्थान पर लोग शुद्धि पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. जिसके कारण घर बैठे लोग शुद्धि पत्र का सत्यापन कर सकते हैं. शत-प्रतिशत शुद्धि पत्र वेबसाइट पर अपलोड नहीं होने से आवेदकों की परेशानी कम नहीं हुई है.
बैठक में भी हुई थी समीक्षा : शुद्धि पत्र अपलोड करने के संबंध में जब डीएम की अध्यक्षता में दिनांक 18.2.16 को समीक्षा हुई तो यह पता चला कि गोगरी, परबत्ता व बेलदौर एक एक भी शुद्धि पत्र वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया गया. इसके अलावा अलौली एवं गोगरी में शुद्धि पत्र अपलोड करने की सिर्फ काेरम पूरा किया गया हा, चौथम व मानसी में कुछ हद तक शुद्धि पत्र अपलोड जरूर किया गया.

Next Article

Exit mobile version