राशि सरेंडर करने के लिए कोषागार में लगी रही भीड़
खगड़िया : वित्तीय वर्ष 15-16 के अंतिम दिन 31 मार्च को विभिन्न विभागों के द्वारा जिला कोषागार मे करोड़ों रुपये सरेंडर किया गया. वित्तीय वर्ष 15-16 में राज्य स्तर से प्राप्त राशि जो खर्च नहीं हो पायी, उसे विभाग को सरेंडर कर दिया गया. गुरुवार को जिला कोषागार में राशि सरेंडर करने वालों की भीड़ […]
खगड़िया : वित्तीय वर्ष 15-16 के अंतिम दिन 31 मार्च को विभिन्न विभागों के द्वारा जिला कोषागार मे करोड़ों रुपये सरेंडर किया गया. वित्तीय वर्ष 15-16 में राज्य स्तर से प्राप्त राशि जो खर्च नहीं हो पायी, उसे विभाग को सरेंडर कर दिया गया. गुरुवार को जिला कोषागार में राशि सरेंडर करने वालों की भीड़ दिन भर लगी रही. कई विभागों के निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी के द्वारा वर्ष के अंतिम राशि सरेंडर किया गया.
जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार से प्राप्त योजना एवं गैर योजना मद के करोड़ों रुपये सरेंडर किये गये. कई विभागों के द्वारा वेतन यात्रा मद की बची राशि को सरेंडर किया गया. तो कई विभाग के पदाधिकारी ने विकास कार्य के लिए प्राप्त राशि के सरेंडर किया गया . विधान सभा चुनाव के दौरान प्राप्त राशि, जो खर्च नहीं हो पायी थी . उसे भी सरेंडर कर दिया गया. कोषागार में बील की निकासी के प्रयास में कई विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे.