भटक रहे हैं सोने-चांदी के खरीदार

सर्राफा व्यवसायियों ने निकाला वित्त मंत्री का अरथी जुलूस खगड़िया : जिले में सर्राफा व्यवसायियों ने गुरुवार को एक्साइज ड्यूटी एवं काले कानून के विरोध में वित्त मंत्री का अरथी जुलूस निकाला. जुलूस के दौरान सरकार विरोधी नारे भी लगाये गये. जुलूस शहर के थाना रोड, मील रोड, नगर पालिका रोड, एसडीओ रोड, शहीदप्रभूनारायण चौक, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2016 6:02 AM

सर्राफा व्यवसायियों ने निकाला वित्त मंत्री का अरथी जुलूस

खगड़िया : जिले में सर्राफा व्यवसायियों ने गुरुवार को एक्साइज ड्यूटी एवं काले कानून के विरोध में वित्त मंत्री का अरथी जुलूस निकाला. जुलूस के दौरान सरकार विरोधी नारे भी लगाये गये. जुलूस शहर के थाना रोड, मील रोड, नगर पालिका रोड, एसडीओ रोड, शहीदप्रभूनारायण चौक, सागरमल चौक, स्टेशन रोड , राजेंद्र चौक होते हुए अपने गंतव्य पर पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. संघ के अध्यक्ष कुंदन प्रसाद, सचिव सतीश कुमार, उपाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद सोनी,
कोषाध्यक्ष अशोक सर्राफा ने बताया कि स्वर्ण व्यवसायी एक्साइज ड्यूटी के विरोध में लगातार 30 दिनों से अपनी दुकानें बंद कर रखी है. वहीं दूसरी ओर आभूषण खरीदार शहर के विभिन्न मार्गों में स्थित स्वर्ण दुकानों का चक्कर लगा रहें है. खरीदार मीना देवी , रेखा देवी, कल्पना देवी आदि ने बताया कि ये मथार दियारा से आभूषण की खरीदारी करने मुख्यालय आये हैं लेकिन सभी आभूषण की दुकान बंद होने के कारण ये खाली हाथ बैरंग घर वापस लौटना पड़ रहा है.
कार्यक्रम में भास्कर गुप्ता, कुंदन, शिवजी प्रसाद, अर्जुन स्वर्णकार, अरविंद स्वर्णकार, मधुपटवा, कार्तिक, जितेंद्र सोनी, प्रदीप कुमार, रामसेवक ,कृष्ण मोहन, सुमन, आनंद, रमेश चौधरी, जगन्नाथ प्रसाद सहित सैकड़ों स्वर्ण व्यवसायी थे.

Next Article

Exit mobile version