कैथी के समीप सड़क दुर्घटना में बीइओ जख्मी
बेलदौर : चौथम थाना क्षेत्र के एनएच 107 कैथी गांव समीप सड़क दूर्घटना मे बेलदौर प्रखंड के बीइओ शंकर साह गंभीर रूप से घायल हो गये. मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक भी जख्मी हो गये. घायल बीइओ को पीएचसी में प्राथमिक उपचार कर बेहतर ईलाज के लिऐ रेफर कर दिया गया. परिजनों ने बताया कि […]
बेलदौर : चौथम थाना क्षेत्र के एनएच 107 कैथी गांव समीप सड़क दूर्घटना मे बेलदौर प्रखंड के बीइओ शंकर साह गंभीर रूप से घायल हो गये. मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक भी जख्मी हो गये. घायल बीइओ को पीएचसी में प्राथमिक उपचार कर बेहतर ईलाज के लिऐ रेफर कर दिया गया. परिजनों ने बताया कि सिर में लगी चोट के कारण इनका ईलाज पटना मेंकराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम बीइओ जिले की बैठक मे भाग लेकर बाइक से बेलदौर की ओर आ रहे थे इसी दौरान विपरित दिशा से आ रही तेज रफ्तार से दूसरी बाइक ने ठोकर मार दी जिसमेंं बीइओ व उनके साथ युवक घायल हो गये .