शिक्षकों की तीन दिवसीय कार्यशाला संपन्न

खगड़िया : सरस्वती विद्या मंदिर में तीसरे दिन भी आचार्य कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का समापन विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा किया गया .कार्यशाला में प्रांतीय तथा स्थानीय समिति के अधिकारी भी उपस्थित थे. कार्यशाला में 2015-2016 सत्र की विस्त‍ृ‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍त समीक्षा करते हुये परीक्षा एवं प्रतियोगिता सहित सभी पक्षों पर विचार किया गया. प्रांतीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2016 1:17 AM

खगड़िया : सरस्वती विद्या मंदिर में तीसरे दिन भी आचार्य कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का समापन विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा किया गया .कार्यशाला में प्रांतीय तथा स्थानीय समिति के अधिकारी भी उपस्थित थे. कार्यशाला में 2015-2016 सत्र की विस्त‍ृ‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍त समीक्षा करते हुये परीक्षा एवं प्रतियोगिता सहित सभी पक्षों पर विचार किया गया. प्रांतीय कार्य योजना के क्रियान्वयन , विद्यालय कार्य योजना का निर्माण

,बाल विकास आचार्य विकास तथा शैक्षणिक क्रियाकलापों की उत्कृष्टता गृहकार्य एवं कक्षाकार्य के निष्पादन पर विचार एवं उपलब्धि पर भी चर्चा हुई. आचार्य कार्यशाला में यह निर्णय लिया गया कि प्रांतीय, क्षेत्रीय ,राष्ट्रीय ,विभाग एवं विद्यालय स्तर पर अग्रेजी प्रश्नमंच ,विज्ञान मेला कबड्डी एवं खो खो ,योगासन प्रतियोगिता सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एवं वैदिक गणित प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा तथा भैया बहन को पुरस्कृत भी किया जायेगा.

विद्यालय स्तर पर भैया बहनों के बीच सुलेख एवं वेश वस्ता प्रतियोगिता तथा अंगरेजी में स्पेलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.आचार्य कार्यशाला के समापन में विद्यालय के प्रधानाचार्य विकास मिश्र ने कहा कि विद्यालय सर्वश्रेष्ठ कैसे बने . इसलिए विद्यालय कार्य योजना में प्रांतीय, क्षेत्रिय एवं अखिल भारतीय कार्यक्रमों को लागू किया जाए. इस अवसर पर लगभग 25 आचार्यों ने भाग लिया. विद्या मंदिर के आचार्य धीरेन्द्र मालाकार, कमलेश, डॉ. संजय, अवधेश, पूनम वर्मा, लाल बाबु, विद्यानन्द, प्रभू, वीरेन्द्र, राजेश सिन्हा, प्रेम लता, रीणा , जयन्ती, नीलम, प्रकाश, सुनील कुमार उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version