अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार

पसराहा : थाना क्षेत्र के सर्किल नंबर एक के देवठा पंचायत के खरौआ गांव में अवैध शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है . थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर खरौआ गांव में छापेमारी की गयी . इस दौरान खरैआ गांव निवासी अरविंद सिह को देसी महुआ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2016 2:39 AM

पसराहा : थाना क्षेत्र के सर्किल नंबर एक के देवठा पंचायत के खरौआ गांव में अवैध शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है . थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर खरौआ गांव में छापेमारी की गयी . इस दौरान खरैआ गांव निवासी अरविंद सिह को देसी महुआ शराब के साथ हिरासत में लिया गया .उन्होंने बताया कि अरविंद डब्बा में बंद कर शराब बेचने के लिए जा रहा था . छापेमारी के दौरान अवैध शराब निर्माण की सामग्री व भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है .उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया अपनायी जा रहीं है.

Next Article

Exit mobile version