किसानों को किया जायेगा जागरूक

खगड़िया: तेलहन के उत्पादन में बढ़ोतरी को लेकर गुरुवार को कृषि सभागार में कृषि पदाधिकारी व सभी प्रखंड कृषि समन्वयक को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण आइशो कोण योजना के तहत दिया गया. कृषि वैज्ञानिक निरंजन हजारी ने बताया कि जिले के बीइओ व व समन्वयकों को मूंगफ ली, सरसों व तोड़ी की बुआई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2013 7:08 AM

खगड़िया: तेलहन के उत्पादन में बढ़ोतरी को लेकर गुरुवार को कृषि सभागार में कृषि पदाधिकारी व सभी प्रखंड कृषि समन्वयक को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण आइशो कोण योजना के तहत दिया गया. कृषि वैज्ञानिक निरंजन हजारी ने बताया कि जिले के बीइओ व व समन्वयकों को मूंगफ ली, सरसों व तोड़ी की बुआई से लेकर कटाई तक का तीन चरणों में प्रशिक्षण दिया जायेगा. मूंगफली, सरसों व तोड़ी की खेती को लेकर किसानों को जागरूक किया जायेगा, ताकि तेलहन की कमी न हो. उन्होंने बताया कि कृषि विभाग तेलहन उत्पादन के लिए कृषकों को 16 सौ रुपये प्रति किसान अनुदान देगी. इसके लिए किसानों को खेती से संबंधित 16 सौ रुपये का उपादान पहले खरीदना होगा . बोआई करने के बाद पुन: विभाग द्वारा संबंधित कृषकों को 16 सौ रुपये का चेक दिया जायेगा. इस मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी रतन भगत, आत्मा परियोजना निदेशक विमलेंदु कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version