शिविर लगा कर दिलाया जायेगा जमीन पर कब्जा
30 जून तक पंचायत स्तर पर दखल दहानी के तहत लगाए जाएंगे शिविर खगड़िया : अभियान दखल दहानी के लिए जिले के 126 पंचायतों में शिविर लगाकर परचाधारियों को जमीन पर दखल कब्जा दिलाया जायेगा. जिला स्तर के सभी पंचायतों में दखल कब्जे के लिए तिथि निर्धारित जिले की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया […]
30 जून तक पंचायत स्तर पर दखल दहानी के तहत लगाए जाएंगे शिविर
खगड़िया : अभियान दखल दहानी के लिए जिले के 126 पंचायतों में शिविर लगाकर परचाधारियों को जमीन पर दखल कब्जा दिलाया जायेगा. जिला स्तर के सभी पंचायतों में दखल कब्जे के लिए तिथि निर्धारित जिले की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. 30 जून तक पंचायत स्तर पर दखल दहानी के तहत शिविर लगाए जाएंगे. मिली जानकारी के मुताबिक प्रत्येक पंचायत में दो से तीन बार शिविर लगाए जांएगे. उल्लेखानीय है कि इसके पूर्व भी दखल दहानी के लिए पंचायत स्तर पर शिविर सजाए जाते रहे है. लेकिन इसके बावजूद सभी परचाधारियों को दखल कब्जा नहीं मिल पाया है.
इधर शिविर को सफल बनाने के लिए डीएम ने कई निर्देश दिये है. पंचायत स्तर पर लगने वाले शिविर का पर्यवेक्षण करने का निर्देश वरीय उपसमाहर्ता,एसडीओ, डीसीएलआर को दिया है. शिविर की जानकारी आम लोगों तक पहुंचे, इसके लिए व्यापक पैमाने पर प्रचार प्रसार कराने का निर्देश दिया गया है. प्रचार प्रसार कार्य में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, टोला सेवक आदि का सहयोग लेने का निर्देश सभी अंचलों के सीओ को दिया गया है.
पंचायत स्तर पर लगने वाले शिविर में हल्का कर्मचारी, अंचल निरीक्षक, अमीन, पुलिस बल के अलावा सीओ को स्वयं उपस्थित होकर बेदखल परचाधारियों को जमीन पर कब्जा दिलाने का निर्देश दिया गया है. डीएम के आदेश में स्पष्ट रूप से कहा है कि किसी भी स्तर पर लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा. लापरवाही सामने आने पर सीओ के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी. सभी सीओ को नियमित रूप से जिला स्तर पर शिविर की उपलब्धि से संबंधित प्रतिवेदन भेजने को कहा गया है.